दिल्ली एयरपोर्ट पर चौथा रनवे खुला, विमानों की उड़ानों में हो रही देरी कम होगी
दिल्ली एयरपोर्ट पर लगभग एक महीने से विमानों की उड़ान में हो रही देरी में कमी आएगी। चौथे रनवे 28/10 को सरकार की अनुमति के बाद मंगलवार सुबह खोल दिया गया है। इससे विमानों की उड़ान समय पर होगी और...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब एक महीने से विमानों की उड़ान में हो रही देरी के मामलों में जल्द ही कमी देखने को मिलेगी। एयरपोर्ट पर मरम्मत के लिए बंद किए गए चौथे रनवे 28/10 को सरकार की अनुमति के बाद मंगलवार सुबह खोल दिया गया है। इस रनवे के खुलने से विमानों की उड़ान समय से होगी और यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बीते अप्रैल माह में दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे संख्या 28/10 को मरम्मत के लिए बंद किया गया था। उधर, हवा की दिशा बदलने के चलते विमानों के उतरने एवं उड़ान भरने पर असर पड़ रहा था।
इस वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से प्रतिदिन 100 से 200 विमान देरी से उड़ान भर रहे थे। कई बार विमानों को डायवर्ट भी करना पड़ा क्योंकि उन्हें यहां उतरने में समय लग रहा था। सूत्रों ने बताया कि आमतौर पर अभी के मौसम में पश्चिमी हवा चलती है जिसमें प्रत्येक एक घंटे में 42 विमान रनवे पर उतरते हैं। लेकिन पूर्वी हवा चलने की वजह से केवल 32 विमान ही एक घंटे में उतर पा रहे हैं। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बीते माह ही दिल्ली एयरपोर्ट ने निर्णय लिया था कि रनवे 28/10 पर चल रहे मरम्मत कार्य को बीच में ही रोका जाएगा। इस रनवे को मई के पहले सप्ताह में खोलने का निर्णय लिया गया था, ताकि एयरपोर्ट पर यात्रियों को उड़ान के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े। मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा गया कि रनवे 28/10 को एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सौंप दिया गया है। विपरीत मौसम के बीच इस रनवे के खुलने से विमानों की उड़ान समय पर हो सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।