Formation of Student Parliament at Pushp Badera Saraswati Vidya Mandir for 2025-26 Session विद्या मंदिर के 57 छात्र बने सांसद, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsFormation of Student Parliament at Pushp Badera Saraswati Vidya Mandir for 2025-26 Session

विद्या मंदिर के 57 छात्र बने सांसद

पुष्प बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 2025-26 सत्र के लिए छात्र संसद का गठन हुआ। इसमें 57 सांसदों का चयन किया गया है। प्रधानमंत्री और मंत्रियों का चयन बुधवार को होगा। छात्र संसद लोकतांत्रिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 6 May 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
विद्या मंदिर के 57 छात्र बने सांसद

पुष्प बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सत्र 2025-26 के लिए छात्र संसद का गठन किया गया। जिसमें 57 सांसद का चयन हुआ। बुधवार को प्रधानमंत्री और मंत्री बनाए जाएंगे। मंगलवार को ढालवाला स्थित पुष्प बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र संसद का गठन लोकतांत्रिक पद्धति से किया गया। विभिन्न कक्षाओं में छात्रों का चयन हुआ है, जिनमें प्रधान मंत्री पद के लिए चुनाव प्रक्रिया कल दिनांक बुधवार को होगी। इस दौरान कक्षा छह से अनुराग केशव भट्ट, यश, अंगद, हितेश चंद्र, गणेश, कक्षा सात से आरुष, नैतिक गोसाई, अनिरुद्ध, नीतीश, अंशुमन, कक्षा आठ से रोहित सिंह, इशांत चौधरी, शिवांश रावत, बंसीधर, शौर्य प्रताप, कक्षा नौ ए से सागर गैरोला, समीप नेगी, गौरव सिंह, सौरभ खंडूरी, वंश कृति, कक्षा नौ बी से हर्षित नौटियाल, अनुराग, अमन नेगी, हिमांशु, शौर्य, कक्षा 10 ए से आशीष रतूड़ी, विपिन, गणेश राणा, सत्यम नेगी, विक्की चौधरी, कक्षा 10 बी से निखिल केशव मिश्रा, अक्षय जोशी, अभिनव सकलानी, निशांत शर्मा, कक्षा 11 ए से मोहित, वंश, रितेश कुकरेती, कक्षा 11 बी से अंशुमान कुकरेती, अक्षत नेगी, अध्ययन नौटियाल, सचिन रावत, हिमांशु कुमार, कक्षा 11 सी से शौर्य थपलियाल, वैभव देवस्य बहुगुणा, कक्षा 12 ए से अमन सकलानी, गौरव गैरोला, अभिषेक कुकरेती, अभिषेक राणा, प्रियांशु पुंडीर, कक्षा 12 बी से रोहित कुमार, गौरव खंडोली, हार्दिक गोसाई, प्रिंस सुशांत सेमवाल, अनीश जोशी, कक्षा 12 सी से पीयूष डबराल, विनायक जोशी, दीपांशु रावत, रुद्राक्ष, प्रिंस लिंगवाल सांसद बनाए गए।

प्रधानाचार्य ने कहा कि इससे छात्रों को लोकतांत्रितक गतिविधियों की समझ आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।