District Cleanliness Meeting DM Emphasizes Ban on Plastic Promotes Women s Groups पॉलीथीन बंद कराएं, कपड़े-कागज के थैले चलन में लाएं , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDistrict Cleanliness Meeting DM Emphasizes Ban on Plastic Promotes Women s Groups

पॉलीथीन बंद कराएं, कपड़े-कागज के थैले चलन में लाएं

Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में बैठक की, जिसमें पॉलीथीन के उपयोग पर रोक लगाने और महिला समूहों के कपड़े या कागज के थैले बनाने पर जोर दिया गया। इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 6 May 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
पॉलीथीन बंद कराएं, कपड़े-कागज के थैले चलन में लाएं

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को सम्राट उदयन सभागार में जिला स्वच्छता, जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिलेभर में पॉलीथीन का प्रयोग पूरी तरह से बंद करने पर जोर दिया। साथ ही सभी नगर निकायों के ईओ को निर्देशित किया कि महिला समूहों से मिलकर कपड़े अथवा कागजे के थैले का उत्पादन बढ़ाते हुए खरीद सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि इससे महिला समूहों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और राजस्व में इजाफा होगा। बैठक में डीएम ने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के चिह्नित स्थानों पर कराए जा रहे आरआरसी निर्माण को मई के अंत तक पूर्ण करा लें।

वनाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गावों में वेटलैण्ड (आद्र्र भूमि) का चिन्हांकन करते हुए साफ पानी के स्टोरेज के संबंध में कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके साथ ही चिन्हित स्थान पर वेटलैंड का बोर्ड भी लगवाएं। अमृत सरोवरों एवं अन्य तालाबों के किनारों बृहद पौधरोपण का कार्य कराने का निर्देश वनाधिकारी को दिया। तालाबों के आसपास सहित जिले में सफाई की व्यवस्था निरन्तर सुनिश्चित रहे। गंगा समिति के विनय कुमार पांडेय ने डीएम से पांच जून को होने वाले गंगा दशहरा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाने का आग्रह किया। डीएम ने लोक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम कराए जाने की सहमति देते हुए कहा कि पर्यटन के दृष्टिगत कड़ाधाम में जो भी विकास कार्य कराए जाने हों उस सम्बन्ध में कोई विचार हो तो साझा करें, कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, एडीएम अरुण कुमार गोंड, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी रामसिंह यादव एवं सभी विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।