दहेज हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के मंगूपुरा गांव में विवाहिता नीतू की हत्या के मामले में उसके पति मुकेश को गिरफ्तार किया गया है। 20 फरवरी 2024 को नीतू की शादी हुई थी, जिसके बाद दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया गया। 4...

कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगूपुरा में विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। बाकी आरोपियों की तलाश चल रही है। बिलारी के झकड़ा के रहने वाले राजपाल पुत्र होते सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसने अपनी बेटी नीतू की शादी 20 फरवरी 2024 को मंगूपुरा गांव के मुकेश पुत्र नेतराम के साथ की थी। शादी के बाद से ही दामाद मुकेश, ससुर नेतराम, सास चंद्रवती, जेठ सियोपाल उसकी बेटी नीतू को दहेज के लिए प्रत्याड़ित करते थे। 3 मई को उनकी बेटी के साथ दहेज को लेकर मारपीट की गई।
इस मामले की सूचना उसकी बेटी ने अपनी मां को दी। 4 मई को उसकी बेटी नीतू, पति मुकेश, और ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर दी। घर पहुंचने पर देखा बेटी की लाश कमरे में पड़ी हुई थी। इस मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें पुलिस ने पति मुकेश को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।