Lucknow District Table Tennis Championship on May 23-24 Youth and Junior Competitions प्रथम जिलास्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 23 से , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow District Table Tennis Championship on May 23-24 Youth and Junior Competitions

प्रथम जिलास्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 23 से

Lucknow News - लखनऊ जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा 23 और 24 मई को पहली जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में पुरुष, महिला, यूथ, जूनियर, सब जूनियर, कैडेट और होप्स वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 May 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
प्रथम जिलास्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 23 से

लखनऊ जिला टेबल टेनिस संघ की देखरेख में प्रथम जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता 23 और 24 मई को आयोजित की जाएगी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में स्थित यूपीटीटीए के टेबल टेनिस काम्पलेक्स में आयोजित होने वाले प्रतियोगिाता के सभी वर्गों में बालक और बालिका प्रतिभागी जीत के लिए जोरआजमाइश करेंगे। पुरुष और महिला के साथ ही यूथ (19 वर्ष से कम), जूनियर (17 वर्ष से कम), सब जूनियर (15 वर्ष से कम), कैडेट (13 वर्ष से कम) और होप्स (11 वर्ष से कम) वर्ग में मुकाबले होंगे। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा जो आगामी रैंकिंग एवं स्टेट टेबल टैनिस चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकेंगे।

इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टियां लखनऊ टेबल टेनिस संघ के सचिव एनके लाहिड़ी, मुख्य निर्णायक अमित सिंह को भेज सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।