पीतांबरा मां बगलामुखी जयंती धूमधाम से मनाई
Bulandsehar News - पीतांबरा मां बगलामुखी जयंती धूमधाम मनाईपीतांबरा मां बगलामुखी जयंती धूमधाम मनाईपीतांबरा मां बगलामुखी जयंती धूमधाम मनाई

नरौरा। श्री सिद्धेश्वरी साधना पीठ नरवर नरौरा में पीतांबरा मां बगलामुखी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य के आचार्यत्व में श्रद्धालुओं ने पीतांबरा मां बगलामुखी की विशेष पूजा अर्चना की। दस महाविद्याओं में पारंगद पीतांबरा मां बगलामुखी की पूजा अर्चना में बनारस से पधारे दंडी स्वामी श्री विशुद्धानंद जी महाराज का सानिध्य रहा। इस मौके पर संस्कृत विद्यालय के आचार्यों, छात्रों और श्रद्धालु भक्तों ने पीतांबरा मां बगलामुखी के 1008 नामों से मां का पूजन किया। जयंती कार्यक्रम में मुकेश राज वार्ष्णेय, डॉ. दीप्ति शर्मा, टी डी शर्मा, नवनीत शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सतीश शर्मा, कृष्ण भद्र त्रिपाठी, नारायण दत्त वशिष्ठ, गौरव शर्मा, भोला पंडित, मयूख पंत, समर्पित तिवारी, स्कन्द शर्मा शर्मा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।