SSB and Police Team Arrests Charas Smuggler at Nepal-India Border 900 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsSSB and Police Team Arrests Charas Smuggler at Nepal-India Border

900 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Shravasti News - श्रावस्ती में एसएसबी और पुलिस की टीम ने नेपाल सीमा से चरस तस्कर अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया। तस्कर के पास से 900 ग्राम चरस बरामद हुई। उसे मल्हीपुर थाने में पेश किया गया है। यह कार्रवाई जगपति मंदिर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 7 May 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
900 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

श्रावस्ती, संवाददाता। एसएसबी व पुलिस की टीम ने बुधवार को नेपाल सीमा से चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर पर मल्हीपुर थाने में मामला दर्ज करके न्यायालय भेज दिया गया है। एसएसबी ककरदरी समवाय प्रभारी के एच नाबाचंद्र सिंह (सहायक कमांडेंट) को सूचना मिली कि एक तस्कर चरस लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है। इस पर उन्होंने अपने चार जवानों की टीम एवं थाना मल्हीपुर से उप निरीक्षक सतीश चंद्र मिश्रा व दो सिपाहियों के साथ टीम गठित करके जगपति मंदिर के पास ककरदरी मार्ग पर स्तम्भ संख्या 640 से लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर रात में नाकेबंदी कर दी।

कुछ देर बाद नेपाल से भारत की ओर आने वाले एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली गई। इस पर उस व्यक्ति के पास से 900 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ आरोपी ने अपना नाम अरविंद सिंह पुत्र उत्तम सिंह ग्राम मनिकौरा परसौना थाना मल्हीपुर बताया। चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति को गिरफ्तार कर चरस को जब्त कर लिया गया। इसके बाद आरोपी को मल्हीपुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।