चार माह से लापता है युवक
Gangapar News - बरौत। हंडिया थाना क्षेत्र के गजापुर गिर्दकोट गांव का 22 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त युवक बीते

हंडिया थाना क्षेत्र के गजापुर गिर्दकोट गांव का 22 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त युवक बीते फरवरी माह से लापता है। संभावित स्थानों पर खोजने के बाद परिजनों को गायब युवक का सुराग नहीं मिल पा रहा है। मामले में पिता ने हंडिया थाने में प्रार्थनापत्र देकर युवक को खोजने की गुहार लगाई है। थाना क्षेत्र के गिर्दकोट इमामगंज गांव निवासी राजाराम शुक्ल पुत्र अलोपीशंकर ने बताया कि मेरा 22 वर्षीय पुत्र शिवम उर्फ प्रशान्त शुक्ला मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण बीते 10 फरवरी को घर से कही चला गया। आज तक युवक का पता नहीं चल पाया। पिता ने हंडिया पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर अपने पुत्र को खोजने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।