आतंकवाद का जड़ से खात्मा करें: अखिलेश यादव
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने

लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए भारत सरकार जो फैसले लेगी समाजवादी पार्टी उसके साथ है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि जड़ पर वार कीजिए उसको खत्म कीजिए। जब जड़ पर हमला होगा तो टहनियां अपने आप समाप्त हो जाएगी। अखिलेश यादव बुधवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन के अवसर पर मीडिया को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी नई दिल्ली में दूसरी बार होने वाली सर्वदलीय बैठक में अपनी राय रखेगी।
भाजपा को आतंकवाद से और सख्ती से मुकाबला करना होगा। यह बहुत संवेदनशील मामला है। हमारी फौज पूरी तरह सक्षम है मुंहतोड़ जवाब देने के लिए। अखिलेश ने कहा कि सजग रहने से ही सीमा की सुरक्षा हो सकती है। इसमें कोई चूक स्वीकार्य नहीं होगी। हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है। उसकी वजह से हम सुरक्षित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।