Labor Dispute Leads to Fatal Accident in Chhataila Village मारपीट में बीचबचाव को पहुंचे अधेड़ की फ्रिज में सिर लगने से मौत , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsLabor Dispute Leads to Fatal Accident in Chhataila Village

मारपीट में बीचबचाव को पहुंचे अधेड़ की फ्रिज में सिर लगने से मौत

Muzaffar-nagar News - मारपीट में बीचबचाव को पहुंचे अधेड़ की फ्रिज में सिर लगने से मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 7 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट में बीचबचाव को पहुंचे अधेड़ की फ्रिज में सिर लगने से मौत

क्षेत्र के गांव छतैला में मंगलवार को देर रात के समय मजदूरी के पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में बीच बचाव के दौरान धक्कामुक्की में एक अधेड़ व्यक्ति की सड़क किनारे रखे पानी के फ्रिज में सिर लगने से मौके पर मौत हो गई। मामले मे तितावी पुलिस ने मौके पर जाकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। तितावी थाना प्रभारी डॉ मानवेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि छतैला निवासी अब्दुल वाहिद, वसीम पुत्रगण रहीस आंध्र प्रदेश में तौहीद पुत्र रोशन के साथ पानी की टंकी बनाने का मजदूरी का कार्य करता है।

इसी कार्य में अब्दुल वाहिद व वसीम दोनों भाइयों के तौहीद पर मजदूरी के करीब डेढ़ लाख रुपये बकाया थे। मंगलवार को शाम के समय करीब आठ बजे अब्दुल वाहिद और वसीम दोनों भाई अपने घर के आगे बैठे थे, उसी समय गली में से तौहीद निकलकर अपने घर की ओर जा रहा था। तौहीद को देख कर दोनों भाइयों ने अपने मजदूरी के पैसे मांगे। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी। कहासुनी के दौरान तौहीद ने अपने परिवार के कुछ अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया। झगड़ा बढ़ते देख अब्दुल वाहिद और वसीम के पिता रईस बीच बचाव कराने पहुंचा। दोनों तरफ से हुई धक्कामुक्की में रईस का सिर सड़क किनारे रखे फ्रिज में टकरा गया। सिर लगते ही रईस नीचे गिर पड़ा। उसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। सूचना पर तितावी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। तोहिद पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी का कहना कि इस संबंध में थाने पर तहरीर नहीं दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।