सोशल मीडिया पर छाई रही स्ट्राइक, सभी ने सेना के शौर्य को किया सलाम
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किए जाने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर बधाईयों का दौर शुरू हो गया। रात्रि दो बजे के बाद से ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सेना के शौर्य को लोग सलाम करना शुरू कर दिए। हर कोई इस कार्रवाई से इतना खुश नजर आया कि लोगों की नींद ही गायब हो गई। जिसे जब जानकारी मिली वह पल-पल की खबर जानने के लिए उत्सुक हो गया। सुबह होने तक सोशल मीडिया पर केवल ऑपरेशन सिंदूर ही छाया रहा। लोगों ने इस कार्रवाई को आतंक पर गहरा प्रहार बताया।
पहलगाम आतंकी हमला के बाद से ही सोशल मीडिया तक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था। कुछ सरकार की कार्रवाई और सेना के कदम का इंतजार कर रहे थे, तो तमाम लोग तरह-तरह के कटाक्ष और सवाल भी खड़ा कर रहे थे। मंगलवार को आई मॉकड्रिल की खबरों को लेकर लोगों में कयासों का दौर शुरू हो गया था। सभी को लग रहा था अब जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है। लेकिन किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि मॉकड्रिल से पहले ही सेना इतनी बड़ी कार्रवाई करेगी। जैसे ही लोगों को जानकारी मिली सभी खुशी से झूम उठे। सोशल मीडिया पर जय हिन्द, हिन्द की सेना, भारत ने ले लिया सिन्दूर का बदला, ये नया भारत है घर में घुसकर मारता है जैसे लाइनों के साथ आतंकी ठिकानों के तबाही की तस्वीर और वीडियो शेयर करने लगे। सेना के शौर्य को सलाम करने के साथ ही केन्द्र सरकार को भी लोगों ने खूब सराहा। इस कार्रवाई से सभी उम्र और वर्ग के लोगों में खुशी देखने को मिली। लोग व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाने के साथ ही फेसबुक और इन्स्टाग्राम पर तरह-तरह की रील भी खूब शेयर किए। सेना की कार्रवाई का वीडियो और फोटो लोगों ने शेयर करते हुए पोस्ट लिखा इस बार सेना ने साक्ष्य भी दे दिया है। पहलगाम हमले के बाद से तमाम लोग सरकार पर कटाक्ष कर रहे थे उन्हें भी लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए ही इस कार्रवाई के बाद करारा जवाब दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।