Fraud Case Woman Fails to Register Land After Receiving 1 35 Lakh Advance 1.35 लाख बयाना लेकर नहीं किया भूमि का बैनामा , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFraud Case Woman Fails to Register Land After Receiving 1 35 Lakh Advance

1.35 लाख बयाना लेकर नहीं किया भूमि का बैनामा

Kausambi News - मंझनपुर के त्रिलोकपुर गांव में एक महिला ने 28 जनवरी 2020 को जमीन के सौदे के लिए एक लाख 35 हजार रुपये का बयाना लिया, लेकिन रजिस्ट्री नहीं की। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 7 May 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
1.35 लाख बयाना लेकर नहीं किया भूमि का बैनामा

मंझनपुर, संवाददाता सैनी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव की महिला ने बयाने के तौर पर एक लाख 35 हजार रुपया देने के बाद भूमि का बैनामा नहीं किया। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। त्रिलोकपुर निवासी साजन पटेल पुत्र रामचंद्र ने बताया कि गांव की रामकली पत्नी ननका से उसने उसकी भूमि का सौदा किया था। 28 जनवरी 2020 को बयाने के तौर पर एक लाख 35 हजार रुपया दे दिया। 35 हजार बैंक खाते में तो एक लाख रुपया नकद दिया था। आरोप है कि पहले तो महिला जमीन की रजिस्ट्री करने के नाम पर आज-कल करके मामले को टालती रही।

अब वह न तो रजिस्ट्री कर रही है और ही रुपया लौटा रही है। तकादा करने पर वह और उसके परिजन गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।