देर रात ट्रक व ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत में चालक गंभीर
कसबा, एक संवाददाता। एनएच 57 फोरलेन सड़क मार्ग के राधानगर के पास देर रात ट्रक एवं ट्रैक्टर की आमने सामने की भिड़ंत में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए

कसबा, एक संवाददाता। एनएच 57 फोरलेन सड़क मार्ग के राधानगर के पास देर रात ट्रक एवं ट्रैक्टर की आमने सामने की भिड़ंत में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए वहीं ट्रक के आगे का हस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पूर्णिया पहुंचाया गया। ट्रैक्टर चालक की पहचान नहीं हो पायी। घटना के बाद कुछ देर के लिए एक लेन जाम हो गया। इधर सूचना पर कसबा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को जेसीबी की मदद से हटवाकर यातायात चालू कराया। इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी बरेटा पंचायत के पूर्व मुखिया फर्णीभूषण मंडल ने बताया कि कोसी धार से लगातार अवैध रूप से बालू मिट्टी की कटाई हो रही है।
जिसकों रोकने वाला कोई नहीं है। देर रात यह अवैध कटाई राधानगर धार में होती है। वहीं एक ट्रैक्टर बालू लोड करने के लिए जाने के क्रम में ट्रक की चपेट में आ गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।