Tragic Motorcycle Collision Claims Young Man s Life in Bisouli दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत दो घायल, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Motorcycle Collision Claims Young Man s Life in Bisouli

दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत दो घायल

Badaun News - बिसौली में दो बाइकों की टक्कर में 37 वर्षीय योगेंद्र की मौत हो गई। वह अपने दोस्त से मिलने जा रहा था, तभी दूसरी बाइक से टकरा गया। हादसे में उसके साथ सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 7 May 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत दो घायल

दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है, वहीं घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा बिसौली कोतवाली क्षेत्र में आसफपुर-शाहबाद रोड पर गुलड़िया गांव के पास मंगलवार शाम हुआ। बिसौली की शिव कॉलोनी की गली संख्या तीन के रहने वाले रामेश्वर दयाल का बेटा योगेंद्र 37 वर्ष बाइक से आसफपुर के रहने वाले अपने दोस्त से मिलने जाने को निकला था। रास्ते में उसकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। हादसे में योगेंद्र समेत दूसरी बाइक पर सवार पिपरिया गांव के रहने वाले जियाउर रहमान और अरवाज घायल हो गए।

पुलिस तीनों को सीएचसी लेकर पहुंची, लेकिन यहां डॉक्टर ने योगेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि अरवाज और जियाउर रहमान को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। मृतक अविवाहित था और सबसे छोटा था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं बाइक सवाार की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। चार भाइयों में सबसे छोटा था योगेंद्र परिजनों के मुताबिक, योगेंद्र चार भाइयों में सबसे छोटा था। उससे बड़े भाई देवेंद्र की तीन साल पहले करंट लगने से मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य भाई वीरेंद्र की 12 साल पहले वायरल फटने से मुरादाबाद में मौत हो गई थी। अब परिवार में एक भाई राजेंद्र और बुजुर्ग मां कलावती ही बची हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।