गांव में घुसे बारहसिंघा के हमले में किसान घायल, अस्पताल में भर्ती
Amroha News - गांव रूखालू के 70 वर्षीय बुंदू पर खेत जाते समय दौड़ता हुआ बारहसिंगा हमला कर दिया। बुंदू गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। ग्रामीणों ने बारहसिंगा को पकड़कर वन विभाग के...

खेत पर जा रहे किसान पर गांव में घुसे बारहसिंघा ने हमला बोल दिया। किसान गंभीर घायल हो गया। निजी अस्पताल में उपचार जारी है। क्षेत्र के गांव रूखालू निवासी 70 वर्षीय बुंदू पुत्र फकीरा बुधवार सुबह खेत पर जा रहे थे। इस दौरान दौड़ता हुआ बारहसिंघा गांव में घुस आया और रास्ते में जा रहे बुंदू को घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस दौरान बारहसिंघा सतपाल के घेर में घुस गया, जहां उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। गांव के तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बारहसिंघा को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया।
रेंजर नरेश कुमार ने बताया कि आम तौर पर बारहसिंघा मानव पर हमला नहीं करता है। यहां हो सकता है कि इस बारहसिंघा का पीछा कुत्ते या अन्य कोई हिंसक जानवर कर रहा है। इसी धोखे में उसने ग्रामीण पर हमला बोल दिया हो। बारहसिंघा को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।