Operation Sindoor Pakistani pilots are scattered in fields BJP MLA Shalabh Mani Tripathi shared the video खेतों में छितराए पड़ें हैं पाकिस्तानी पायलट, भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने शेयर किया वीडियो, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsOperation Sindoor Pakistani pilots are scattered in fields BJP MLA Shalabh Mani Tripathi shared the video

खेतों में छितराए पड़ें हैं पाकिस्तानी पायलट, भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने शेयर किया वीडियो

भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भारतीय सेना के हमले में तबाह हुए पाकिस्तानी आतंकियों के कई वीडियो शेयर किए हैं। इनमें एक वीडियो में पाकिस्तान का एक पायलट खेत में गिरा हुआ है। उसे उठाने की कोशिश हो रही है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
खेतों में छितराए पड़ें हैं पाकिस्तानी पायलट, भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने शेयर किया वीडियो

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तानी आतंकी कैंपों पर हमले के बाद से तमाम ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें दुश्मन देश को काफी नुकसान होता दिखाई दे रहा है। भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी एक्स पर ऐसे कई वीडियो शेयर किए हैं और पाकिस्तान पर तंज भी कसा है। एक वीडियो में खेत में गिरे पायलट को लोग उठाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ शलभ ने लिखा कि पाकिस्तान के खेतों में इनके पायलट छितराए पड़े हैं। कई ऐसे भी वीडियो लगाए हैं जिनमें पाकिस्तान में मारे गए आतंकियों के शव पर वहां की सेना फातिहा पड़ रही है। पाकिस्तानी सेना के अफसरों की गीदड़ भभकी और बिलखने के वीडियो भी शलभ मणि ने पोस्ट किए हैं।

सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए मंगलवार की देर रात डेढ़ बजे के बाद पाकिस्तानी आतंकी कैंपों पर मिसाइलों से हमला किया है। पाकिस्तान में नौ ठिकानों को टारगेट करते हुए मिसाइलें छोड़ी गईं। इस हमले में करीब 90 आतंकियों के मारे जाने बात कही जा रही है। एक तरफ सेना ने हमले का वीडियो जारी किया है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के लोगों ने भी खुद अपनी तबाही को बयां करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है।

ये भी पढ़ें:कितने आतंकी मरे, इसकी भी घोषणा होनी चाहिए, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले इमरान मसूद

इनमें से कई वीडियो इस समय भारत में भी वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से कुछ वीडियो को भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी एक्स पर पोस्ट किया है। एक वीडियो में दिख रहा है कि खेत में एक पायलट गिरा हुआ है और पाकिस्तान के लोग उसे उठाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि कुछ दूरी पर दूसरा पायलट भी गिरा हुआ है। लोग वीडियो में कह रहे हैं कि दूसरे पायलट को उठा कर लाओ। चारपाई पर पायलट को लाने की बातें कहीं जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में सतर्कता, DGP ने अफसरों को दिए यह निर्देश

इसके अलावा एक अन्य वीडियो में मारे गए आतंकियों के शवों के ताबूत के सामने पाकिस्तानी सेना के लोग फातिहा पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शलभ ने लिखा कि देख लो दुनिया वालों आतंकियों के जनाजे में पाक सेना जाकर आंसू बहा रही है। फिर ये रोना रोएंगे कि हम आतंक के सबसे बड़े भुक्तभोगी हैं। आतंकियों के तवाह हुए ठिकानों और सामूहिक कफन दफन का भी एक वीडियो पोस्ट किया है।