There should also be an announcement on how many terrorists died said Congress MP Imran Masood on Operation Sindoor कितने आतंकी मरे, इसकी भी घोषणा होनी चाहिए, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsThere should also be an announcement on how many terrorists died said Congress MP Imran Masood on Operation Sindoor

कितने आतंकी मरे, इसकी भी घोषणा होनी चाहिए, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना को सैल्यूट किया है। इसके साथ ही कहा है कि कितने आतंकी मारे गए, कितना नुकसान हुआ, इसकी भी घोषणा होनी चाहिए।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
कितने आतंकी मरे, इसकी भी घोषणा होनी चाहिए, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

भारतीय सेना ने मिसाइल हमले में पाकिस्तान के कई आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया है। पहलगाम का बदला लेते हुए इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। इस हमले पर लोगों की प्रतिक्रिया लगातार आ रही है। पूरे देश में जश्न का माहौल है। हर तरफ से भारतीय सेना को बधाइयां मिल रही हैं। इस बीच यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भारतीय सेना को सलाम करते हुए उनकी कार्रवाई की तारीफ तो की लेकिन यह भी कहा कि कितने आतंकी मारे गए, इसकी भी घोषणा होनी चाहिए, तब हमारे दिल को तसल्ली मिल जाएगी। इमरान ने आगे जोड़ा कि हम सरकार के साथ हैं और लगातार कहा है कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।

इमरान मसूद ने कहा कि हमने सरकार से कहा था कि लीपापोती से काम नहीं चलेगा। आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी ही चाहिए। इस बार वह हो गया है। इसलिए सेना को मेरी तरफ से भी सैल्यूट। इमरान ने यह भी आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा होने तक हम लोगों को रुकना नहीं चाहिए। हम लोगों को आतंकवाद के जड़ों पर प्रहार करना चाहिए। ताकि आने वाले समय में कोई हमारे देश में आतंक न मचा सके।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में सतर्कता, DGP ने अफसरों को दिए यह निर्देश

इमरान ने कहा कि जिस तरह का जवाब सेना ने दिया है, उसी तरह की हम लोग उम्मीद कर रहे थे। जवाब ऐसा होना चाहिए यह पता चले। लेकिन कितना नुकसान हुआ, कितने को मार पाए, इसकी भी घोषणा होनी चाहिए। जिन आतंकियों के ठिकानों पर हमले हुए. कौन-कौन मारा गया, इसका भी पता चल जाए तो दिल को तसल्ली मिल जाए।

ये भी पढ़ें:काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में मिसाइल हमले की सूचना के बाद मॉक ड्रिल से परखी सुरक्षा

गौरतलब है कि सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में कुल नौ ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया है। इस दौरान संसद पर हमले में शामिल आतंकियों से लेकर पुलवामा और पहलगाम में आतंकी वारदात को अंजाम देने वालों को नेस्तनाबूत किया गया है।