सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल
बैसा, एक संवाददाता। बायसी-दिघलबैंक के बैसा पुल के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप घायल हो गए। घटना की जानकारी देते हुए शीशा बाड़ी पंचायत के

बैसा, एक संवाददाता। बायसी-दिघलबैंक के बैसा पुल के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप घायल हो गए। घटना की जानकारी देते हुए शीशा बाड़ी पंचायत के पूर्व सरपंच अब्दुल मन्नान ने बताया कि अनियंत्रित चार पहिया वाहन के चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों का बैसा सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है। सड़क दुर्घटना में रौटा थानाक्षेत्र के घोरदोप निवासी दशरथ कुमार कर्मकार एवं पुरनदाहा निवासी कुंदन बाइक पर सवार होकर रौटा की तरफ से आ रहा था। दूसरी तरफ से आ रहे अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
इससे दोनों युवक सड़क पर गिर कर घायल हो गए। चार पहिया वाहन मौके से फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।