Weather Changes Cause Spike in Illnesses in Bulandshahr Fever Cough and Stomach Issues on the Rise बुखार समेत खांसी-जुकाम के बढ़े मरीज, अस्पताल में भीड़, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsWeather Changes Cause Spike in Illnesses in Bulandshahr Fever Cough and Stomach Issues on the Rise

बुखार समेत खांसी-जुकाम के बढ़े मरीज, अस्पताल में भीड़

Bulandsehar News - फोटो--बुखार समेत खांसी-जुकाम के बढ़े मरीज, अस्पताल में भीड़बुखार समेत खांसी-जुकाम के बढ़े मरीज, अस्पताल में भीड़बुखार समेत खांसी-जुकाम के बढ़े मरीज, अ

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 7 May 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
बुखार समेत खांसी-जुकाम के बढ़े मरीज, अस्पताल में भीड़

बुलंदशहर। कभी तेज गर्मी और उमस, कभी आंधी-बारिश से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव होने से बुखार समेत खांसी-जुकाम, पेट दर्द और एलर्जी आदि के मरीजों की जिला अस्पताल में मरीजों की लाइन लग रही है। मंगलवार को भी बुखार के साथ ही जुकाम और पेट की बीमारी के मरीजों की संख्या अधिक रही। इसके साथ ही त्वचा की परेशानी वाले रोगी भी बढ़ गए हैं। ओपीडी में 1200 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। मौसम में बदलाव से बुखार के साथ खांसी, जुकाम, पेट दर्द, मांसपेशियों में दर्द के मामले बढ़े हैं। पेट दर्द के साथ उल्टी और दस्त की शिकायतें भी बढ़ गई हैं।

इसके पीछे बाजार का अस्वच्छ और संक्रमित खानपान, जंक और फास्ट फूड हैं। गलत खाने से गैस की दिक्कतें और फूड प्वाइजनिंग के भी मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को 1200 से अधिक मरीज देखे गए। इनमें पहले नंबर पर मौसम की बीमारी तो दूसरे नंबर पर सांस संबंधी दिक्कतों वाले मरीजों की संख्या भी रही है। इसमें टीबी, अस्थमा, दमा आदि मरीज पहुंचे। इसके बाद एलर्जी संबंधी मरीज भी बढ़े हैं। जिसमें दाद, खुजली, लाल दानों के पीड़ित भी अधिक रहे। खुजली की समस्या लेकर भी मरीज पहुंचे। - बाजार के खुले खाने से करें परहेज डॉ. रमित कुमार ने बताया कि ठेलों, रेहड़ियों, रोड साइड रेस्टोरेंट में खुले में खाना पकाया जाता है। साथ ही पानी भी स्वच्छ या शुद्ध नहीं होता। बिना हाईजीन का ध्यान रखे खाना परोसा जाता है। यहीं से संक्रमण लगते हैं जो पेट के लिए नुकसानदायक होते हैं। कटे फल, गन्ने का रस, पानी पूरी से सबसे ज्यादा संक्रमण फैलता है। इसलिए ऐसे मौसम में सावधानी बरतें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।