बैठक में सम्मेलन संपन्न करने पर हुई चर्चा
बेलदौर में भाकपा अंचल परिषद की बैठक हुई, जिसमें पार्टी के शाखा सम्मेलन और सदस्यों के नवीकरण पर जोर दिया गया। सभी शाखा सम्मेलन जून के पहले पखवाड़े में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पार्टी...

बेलदौर । एक संवाददाता भाकपा अंचल परिषद की बैठक मंगलवार को पार्टी के वरीय सदस्य इंद्रदेव चौधरी की अध्यक्षता में बेलदौर नाथ बाबा स्थान में सम्पन्न हुई। इसमें मुख्य रूप से पार्टी के शाखा सह अंचल सम्मेलन ससमय संपन्न करवाने पर बल दिया गया। बैठक में पार्टी सदस्यों के नवीकरण आगामी 31 मई तक हर हाल में पूरा करने के साथ ही जून के प्रथम पखवाड़ा तक प्रखंड के सभी शाखा सम्मेलन को पूरा करने के लिए संबंधित शाखा मंत्रियों को निर्देशित किया गया। पार्टी के सहायक जिला मंत्री रवींद्र यादव ने अंचल सम्मेलन जून के अंतिम सप्ताह में बेलदौर में आयोजित करने की जानकारी देते हुए संगठन के विस्तार एवं मजबूती पर बल दिया।
इसके साथ ही पार्टी के द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर आगे की रणनीति तैयार की गई। बैठक में पार्टी के अंचल मंत्री सुरेश सिंह, सहायक अंचल मंत्री नारायण साह, जिला कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी शर्मा, बेलदौर नगर पंचायत के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य विश्वेशर चौधरी, अंचल परिषद सदस्य काशी पासवान, राजनीति सिंह के अलावा दर्जनों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।