Principal Missing for 50 Days Halts School Activities in Damdaha बिना सूचना 50 दिन से विद्यालय प्रधान गायब, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPrincipal Missing for 50 Days Halts School Activities in Damdaha

बिना सूचना 50 दिन से विद्यालय प्रधान गायब

धमदाहा प्रखंड के सवैया संथाली के प्रधानाध्यापक बबलू कुमार 50 दिनों से गायब हैं। उनकी अनुपस्थिति के कारण विद्यालय का मध्याह्न भोजन और अन्य गतिविधियाँ ठप हैं। शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 7 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
बिना सूचना 50 दिन से विद्यालय प्रधान गायब

धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड के सवैया संथाली के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिना सूचना के 50 दिनों से गायब हैं। परिणामस्वरुप मध्याह्न भोजन से लेकर अन्य रोजमर्रा की गतिविधियां ठप है। इसको लेकर विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक विवेक कुमार मेहता, गौतम शर्मा एवं बीएससी शिक्षिका प्रीति कुमारी ने एक संयुक्त रूप से एक आवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धमदाहा को बीते 9 अप्रैल दिया। शिक्षकों ने कहा है कि प्राथमिक विद्यालय सवैया संथाली के प्रभारी प्रधानाध्यापक बबलू कुमार विगत 17 मार्च 2025 से बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित हैं। उनके मोबाइल पर भी बात नहीं हो पा रही है। मध्याह्न भोजन से संबंधित सभी दस्तावेज, विद्यालय शिक्षा समिति का पासबुक, विद्यालय शिक्षा समिति का बैंक पासबुक, चेकबुक एवं वित्तीय संबंधी पंजी भी विद्यालय में नहीं है।

परिणाम स्वरूप विद्यालय में ना मध्याह्न भोजन संचालित हो रहा है और ना ही दूसरे किसी तरह के कार्य को विद्यालय के दूसरे शिक्षक कर पा रहे हैं। बीआरसी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षक बबलू कुमार सहरसा जिला के रहने वाले हैं। उन्होंने टीईटी शिक्षक के रूप में 2014 में अपना योगदान दिया था। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी कुंदन ने बताया कि उन्हें अब तक शिक्षक के बारे में पता नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।