ढिबरी से झुलसी महिला की मौत
मनोहरपुर के पुरानापानी गांव में 40 वर्षीय शान्ति मुखी की जलने से मौत हो गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन साधनहीनता के कारण परिजन उन्हें घर ले आए। उनकी हालत में सुधार आ रहा...

मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर थाना क्षेत्र के पुरानापानी में पिछले तीन सप्ताह पूर्व ढिबरी से जली 40 वर्षीय शान्ति मुखी की बीते सोमवार की रात मौत हो गई। वह पुरनापानी गांव की हरिजन कॉलोनी की रहनेवाली थी। जानकारी के मुताबिक खाना बनाने के क्रम में वह झुलस गई थी। तब उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था। परंतु साधनहीनता की वजह से परिजन उसे इलाज के लिए अन्यत्र कहीं ले जाने की बजाय घर ले आए। परिजनों की मानें तो उसकी हालत में सुधार हो रहा था।
परंतु अचानक बीती रात उसकी मौत हो गई। इधर सूचना मिलने पर मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंच जरूरी कार्रवाई में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।