सैमसंग ने दी बड़ी खुशखबरी, गैलेक्सी A सीरीज के लिए आया धांसू फीचर, हर यूजर को था इंतजार samsung galaxy a56 now getting gemini integration via side button in new update, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy a56 now getting gemini integration via side button in new update

सैमसंग ने दी बड़ी खुशखबरी, गैलेक्सी A सीरीज के लिए आया धांसू फीचर, हर यूजर को था इंतजार

सैमसंग गैलेक्सी A56 के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने इस फोन के लिए नया अपडेट रोलआउट किया है। इस अपडेट में डिवाइस के लिए साइड-बटन को लॉन्ग प्रेस करके जेमिनी एआई को लॉन्च कर सकते हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 07:32 AM
share Share
Follow Us on
सैमसंग ने दी बड़ी खुशखबरी, गैलेक्सी A सीरीज के लिए आया धांसू फीचर, हर यूजर को था इंतजार

सैमसंग गैलेक्सी A56 के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने गैलेक्सी S25 सीरीज के खास फीचर को गैलेक्सी 56 के लिए भी रोलआउट कर दिया है। कंपनी गैलेक्सी A56 डिवाइसेज के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट (मई 2025 सिक्योरिटी पैच) रोलआउट किया है। इस अपडेट में इस डिवाइस को गूगल जेमिनी (Google Gemini) इंटीग्रेशन दिया जा रहा है। अब यूजर साइड बटन को लॉन्ग प्रेस करके इस एआई असिस्टेंट को लॉन्च कर सकते हैं।

OneUI 7 के साथ लॉन्चहुआ था फोन
सैमसंग ने इस फोन को इसी साल मार्च में लॉन्च किया था। यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OneUI 7 के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन शुरुआत में इसमें जेमिनी के लिए साइड-बटन ऐक्सेस मिसिंग था। कंपनी के नए अपडेट का बिल्ड नंबर A566BXXU3AYDK है। सैमसंग न्यूजरूम के अनुसार यूजर बिक्सबी या दूसरे असिस्टेंट्स को सेटिंग्स में दिए गए अडवांस्ड फीचर ऑप्शन में मौजूद साइड बटन से सेलेक्ट कर सकते हैं।

Photo: Gizmochina

आने वाले दिनों में सभी डिवाइसेज तक पहुंचेगा अपडेट
कंपनी ने लेटेस्ट अपडेट को यूरोप से रोलआउट करना शुरू किया है। यह ग्लोबल यूजर्स के लिए आया है। धीरे-धीरे यह सभी गैलेक्सी A56 डिवाइसेज तक पहुंच जाएगा। यूजर फोन की सेटिंग्स में दिए गए सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में जाकर इस अपडेट को चेक, डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

गैलेक्सी A56 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी का यह फोन 1080 x 2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1900 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कंपनी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ भी दे रही है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Exynos 1580 चिपसेट दिया गया है।

ये भी पढ़ें:12GB तक की रैम वाले 5G फोन पर गजब का ऑफर, ₹10248 में खरीदने का मौका

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

(Photo: myeverydaytech)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।