UP Agra Metro MCMC Card Launched With 10 percent Discount for travelers आगरा मेट्रो के लिए इस्तेमाल होगा एनसीएमसी कार्ड, किराए में मिलेगी 10 फीसदी की छूट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Agra Metro MCMC Card Launched With 10 percent Discount for travelers

आगरा मेट्रो के लिए इस्तेमाल होगा एनसीएमसी कार्ड, किराए में मिलेगी 10 फीसदी की छूट

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने मंगलवार को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) लांच कर दिया है। ये वन नेशन वन कार्ड की भांति कार्य करेगा। इस कार्ड से यात्रियों को मेट्रो के किराए में 10 फीसदी की छूट मिलेगी।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, आगराWed, 7 May 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on
आगरा मेट्रो के लिए इस्तेमाल होगा एनसीएमसी कार्ड, किराए में मिलेगी 10 फीसदी की छूट

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने मंगलवार को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) लांच कर दिया है। ये वन नेशन वन कार्ड की भांति कार्य करेगा। इस कार्ड से यात्रियों को मेट्रो के किराए में 10 फीसदी की छूट मिलेगी। यात्री महज 100 रुपये में आगरा मेट्रो के सभी स्टेशन व एनसीएमसी कार्ड जारी करने वाले 23 बैंकों की शाखा से प्राप्त कर सकते हैं। इसमें न्यूनतम टॉपअप 100 रुपये और अधिकतम टॉपअप दो हजार रुपये रह सकता है।

ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने रिमोट का बटन दबाकर एनसीएमसी कार्ड की खूबियों पर आधारित एक शार्ट फिल्म का अनावरण किया। फिर कार्ड का लोकार्पण किया। प्रबंध निदेशक ने मेट्रो स्टेशन पर एएफसी गेट पर कार्ड को टैप कर एनसीएमसी गो स्मार्ट कार्ड की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। कानपुर मेट्रो के बाद आगरा में इस कार्ड को लांच किया है। इस कार्ड का इस्तेमाल देश की दूसरी मेट्रो, बस, पार्किंग, रिटेल सेवाओं के लिए किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:पुलिस के सामने टैंकर से पेट्रोल-डीजल चोरी मामले में बड़ा ऐक्शन,पूरी चौकी सस्पेंड

एनसीएमसी कार्ड से पूरे देश में यात्रा आसानी से कर सकते हैं। वे बताते हैं कि ये कार्ड यात्रियों को यात्रा में 10 फीसदी की सीधी छूट देगा। यात्रियों को लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं हैं। वे अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड को स्मार्ट कार्ड की भांति प्रयोग कर सकते हैं। ये कार्ड यात्रियों को आगरा मेट्रो के सभी स्टेशनों सहित 23 बैकों से 100 रुपये में मिलेगा। यात्रियों को वैध पहचान पत्र व मोबाइल फोन पर ओटीपी से जारी किया जाएगा।

इस प्रकार होगा कार्ड में टॉप-अप

1 : कार्ड में न्यूनतम टॉप-अप 100 रुपये व अधिकतम दो हजार रुपये।

2 : मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर व टिकट वेंडिंग मशीन से प्राप्त होगा।

3 : इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड व यूपीआई द्वारा होगा टॉप-अप।