Mock Drill Preparations Amid War Tensions in India मॉक ड्रिल को लेकर हर तरफ हो रही चर्चा, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsMock Drill Preparations Amid War Tensions in India

मॉक ड्रिल को लेकर हर तरफ हो रही चर्चा

मधेपुरा में जंग की स्थिति के बीच मॉकड्रिल की तैयारियों पर चर्चा हो रही है। प्रशासनिक सक्रियता के बिना, लोग मॉकड्रिल के बारे में उत्सुक हैं और इसकी जानकारी टीवी पर देख रहे हैं। बुधवार को देश के विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 7 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
मॉक ड्रिल को लेकर हर तरफ हो रही चर्चा

मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। जंग के हालत के बीच देश में मॉकड्रिल किए जाने की तैयारियों की चर्चा चौक- चौराहों पर शुरू हो गयी है। पाकस्तिान पर हमले के पहले मॉकड्रिल को अपनी अहम तैयारी मानी जा रही है। हालांकि मॉकडिल को लेकर प्रशासन के स्तर पर फिलहाल कोई सक्रियता नजर नहीं है। लेकिन आमलोगों के बीच मॉकड्रिल चर्चा का विषय बन गया है। पाकस्तिान के साथ जंग की तैयारियों के बीच देश में मॉकड्रिल करने की तैयारी हो रही है। बुधवार को देश के तमाम जिलों में मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। आमलोगों के बीच यह कौतुहल का विषय बना है।

लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि मॉकड्रिल के दौरान क्या किया जाएगा। लोग टीवी सेट के जरिए इससे संबंधित जानकारी हासिल कर रहे हैं। लेकिन मॉकडिल को लेकर जिले में मंगलवार को कोई खास तैयारी नजर नहीं आयी। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मॉकड्रिल के विषय में फिलहाल कोई नर्दिेश प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं ब्लॉक आउट को लेकर भी कोई तैयारी नहीं दिख रही है। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि ब्लैक आउट को लेकर फिलहाल कोई नर्दिेश प्राप्त नहीं हुआ है। सीमावर्ती जिले में ब्लैक आउट की तैयारी हो रही है। उन्होंने बताया कि नर्दिेश प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एडीएम मुकेश कुमार ने बताया कि मॉकड्रिल के विषय में फिलहाल नर्दिेश प्राप्त नहीं हुआ है। जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। उन्होंने बताया कि जिले में डिफेंस कमेटी सक्रिय नहीं है। आपदा से निबटने के लिए वर्ष 2024- 25 में 300 लोगों को प्रशक्षिण दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।