operation sindoor why india target muridke and bahawalpur ऑपरेशन सिंदूर में क्यों भारत ने मुरीदके और बहावलपुर पर चुनकर किए हमले; खास संदेश, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsoperation sindoor why india target muridke and bahawalpur

ऑपरेशन सिंदूर में क्यों भारत ने मुरीदके और बहावलपुर पर चुनकर किए हमले; खास संदेश

मुरीदके शहर में लश्कर का मुख्यालय भी है और इसे पाकिस्तान की आतंकवाद की नर्सरी के तौर पर जाना जाता है। कुछ पाकिस्तानियों के ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि भारत ने लश्कर के मुख्यालय पर हमला बोला है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 08:17 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर में क्यों भारत ने मुरीदके और बहावलपुर पर चुनकर किए हमले; खास संदेश

भारत ने पाकिस्तान पर मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को हमला बोला। यह हमले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अलावा पंजाब तक में किए गए हैं। इन हवाई हमलों में पाकिस्तानी पंजाब के मुरीदके और बहावलपुर शहर भी निशाने पर आए हैं। लाहौर से 40 किलोमीटर दूर स्थित मुरीदके शहर लश्कर-ए-तैयबा और उसके संस्थापक खूंखार आतंकी हाफिज सईद का ठिकाना रहा है। इसी मुरीदके शहर में लश्कर का मुख्यालय भी है और इसे पाकिस्तान की आतंकवाद की नर्सरी के तौर पर जाना जाता है। कुछ पाकिस्तानियों के ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि भारत ने लश्कर के मुख्यालय पर हमला बोला है। लश्कर हमला करना महत्वपूर्ण है क्योंकि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में उसका ही हाथ था।

मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा और उसके मुखौटा संगठन जमात-उद-दावा का मुख्यालय है, जो करीब 200 एकड़ में फैला है। इसी कैंप में आतंकियों को ट्रेनिंग भी दी जाती है। इसके अलावा पाकिस्तानी पंजाब के ही बहावलपुर में भी भारतीय सेना ने हमला बोला है, जो जैश-ए-मोहम्मद का केंद्र रहा है। इस आतंकी ग्रुप का सरगना मौलाना मसूद अजहर रहा है, जिसने मुंबई आतंकी हमले की साजिश रची थी। यह शहर भी लाहौर से 40 किलोमीटर दूर ही है। यह शहर पहले भी आतंकी गतिविधियों के चलते सुर्खियों में रहा है। ऐसे में मुरीदके और बहावलपुर पर हमला करके भारत ने संकेत दिया है कि आतंकी हरकतों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:1-2 नहीं, अब तक 90 से अधिक आतंकी ढेर; ऑपरेशन सिंदूर से लहूलुहान हुआ पाकिस्तान
ये भी पढ़ें:राफेल गरजा, क्रूज मिसाइलें बरसी…ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने पाक पर क्या-क्या झोंका
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में 100 KM अंदर तक प्रहार, किन-किन ठिकानों पर लिया पहलगाम का बदला

भारतीय रक्षा सूत्रों का कहना है कि इन हमलों में करीब 90 आतंकी मारे गए हैं। इसके अलावा कोटली और मुजफ्फराबाद में भी हमले किए गए हैं। भारतीय सेना का कहना है कि करीब 9 ठिकानों पर टारगेट अटैक किए गए हैं। इन हमलों में किसी भी नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया है। हालांकि पाकिस्तानी प्रोपेगेंडे में कहा जा रहा है कि भारत के हमलों में कई मस्जिदें गिरी हैं। इसके अलावा आम लोग भी मारे गए हैं। गौरतलब है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है। भारत ने कई पाकिस्तानी चैनलों और अखबारों को ब्लॉक किया है।