Israel supports India after army attacks terrorist infrastructure in pakistan हम भारत के साथ हैं, पहलगाम का बदला लिया तो साथ खड़ा हो गया पुराना दोस्त, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIsrael supports India after army attacks terrorist infrastructure in pakistan

हम भारत के साथ हैं, पहलगाम का बदला लिया तो साथ खड़ा हो गया पुराना दोस्त

Operation Sindoor: देर रात भारतीय सेना ने जानकारी दी कि भारतीय बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया है, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 08:24 AM
share Share
Follow Us on
हम भारत के साथ हैं, पहलगाम का बदला लिया तो साथ खड़ा हो गया पुराना दोस्त

Operation Sindoor: पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटी भारतीय सेना के पराक्रम की दुनिया मुरीद हो गई है। अब भारत के पुराने दोस्त माने जाने वाले इजरायल ने एक बार फिर भारतीय कार्रवाई का खुलकर समर्थन किया है। भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है। इसके अलावा भारत ने अटैक के बारे में अमेरिका को भी जानकारी दी है।

इजरायली राजदूत रुवेन अजर ने लिखा, 'भारत के आत्मरक्षा के अधिकारी का इजरायल समर्थन करता है। आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि मासूमों के खिलाफ अपराधों के बाद छिपने का कोई रास्ता नहीं है।' खास बात है कि इजरायल पर भी 7 अक्तूबर 2023 में फिलिस्तीनी समूह हमास ने हमला किया था। उस दौरान भी एक फेस्टिवल पर हमला किया गया था, जिसमें कई आम नागरिकों को बंदी बना लिया गया था। इसके बाद से ही दोनों पक्षों में संघर्ष जारी है।

इजरायल ने कही थी भारत का साथ देने की बात

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था, 'मेरे प्रिय मित्र नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले से मैं बहुत दुखी हूं, जिसमें कई निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।' उन्होंने कहा था, 'इजरायल आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है।'

ऑपरेशन सिंदूर

देर रात भारतीय सेना ने जानकारी दी कि भारतीय बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया है, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इन ठिकानों से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई थी। रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'मिलाकर 9 स्थानों को निशाना बनाया गया था।' भारत ने साफ कर दिया था कि किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है।