Foreign Liquor Seized from Gravel-Laden Truck in Khagaria गिट्टी लदे ट्रक से विदेशी शराब बरामद, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsForeign Liquor Seized from Gravel-Laden Truck in Khagaria

गिट्टी लदे ट्रक से विदेशी शराब बरामद

गिट्टी लदे ट्रक से विदेशी शराब बरामदगिट्टी लदे ट्रक से विदेशी शराब बरामदगिट्टी लदे ट्रक से विदेशी शराब बरामदगिट्टी लदे ट्रक से विदेशी शराब बरामदगिट्टी

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 7 May 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
गिट्टी लदे ट्रक से विदेशी शराब बरामद

गिट्टी लदे ट्रक से विदेशी शराब बरामद गिट्टी लदे ट्रक से विदेशी शराब बरामद खगड़िया, नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 बलुआही गोदाम के निकट गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा किए गए कार्रवाई में भारी मात्रा में विदेशी शराब गिट्टी लदे ट्रक से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि भागलपुर से आ रही गिट्टीलदी हाइवा ट्रक की जब जांच की गई तो गिट्टी के नीचे दर्जनों कार्टून में शराब भरा हुआ था। पुलिस ने जेसीबी व मजदूरों ेक माध्यम से ट्रक से उतारना शुरु किया तो नीचले हिस्से में शराब बरामद किया गया। नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रॉबिन कुमार दास ने बताया कि गिट्टी पूरी तरह से उतारे जाने के बाद जब्त विदेशी शराब की गिनती की जाएगी।

वहीं इस कारोबार में जुड़े कारोबारियों के पहचान को लेकर भी पुलिसदवारा प्रयास किया जा रहा है। गढमोहनी ढाला के निकट दो वाहनों की टक्कर, एक पलटी, खगड़िया, नगर संवाददाता एनएच 31 गढमोहनी ढाला के निकट दो लग्जरी वाहनों के बीच हुई आमने सामने टक्कर में एक स्कॉर्पियो गड्ढे में पलट गई। जिससे उस पर सवार कंकड़बाग के रहने वाले विनय कुमार सिन्हा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी स्थिति में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि डायल 112 की टीम ने जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे रेफर कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।