Dhaula Kuan Road Delhi improvemet plan U-turn will be removed दिल्ली की रिंग रोड में होगा सुधार, धौला कुआं से हटेगा ‘जानलेवा’ यू-टर्न, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDhaula Kuan Road Delhi improvemet plan U-turn will be removed

दिल्ली की रिंग रोड में होगा सुधार, धौला कुआं से हटेगा ‘जानलेवा’ यू-टर्न

दिल्ली में रिंग रोड पर धौला कुआं से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के बीच बने यू-टर्न के डिजाइन में बड़ी खामी सामने आई है। दोनों दिशा के लिए बने यू-टर्न की दीवार सड़क पर होने के चलते आए दिन यहां सड़क हादसे हो रहे हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली की रिंग रोड में होगा सुधार, धौला कुआं से हटेगा ‘जानलेवा’ यू-टर्न

दिल्ली में रिंग रोड पर धौला कुआं से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के बीच बने यू-टर्न के डिजाइन में बड़ी खामी सामने आई है। दोनों दिशा के लिए बने यू-टर्न की दीवार सड़क पर होने के चलते आए दिन यहां सड़क हादसे हो रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में यहां चार लोगों की मौत हुई है, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इसमें बदलाव का प्लान बनाया जा रहा है। 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर को पत्र लिखकर इसके डिजाइन में बदलाव करने के लिए कहा गया है। नई दिल्ली रेंज के ट्रैफिक डीसीपी राजीव कुमार ने बताया कि रिंग रोड पर धौला कुआं से नारायणा जाने और इसके विपरीत दिशा में यू-टर्न बने हुए हैं। रोजाना इन दोनों ही यू-टर्न का इस्तेमाल हजारों गाड़ियां करती हैं।

हाल ही में उन्हें गुरु हनुमान सोसाइटी ऑफ इंडिया नामक एनजीओ की तरफ से बताया गया कि इसके डिजाइन में खामी है। इसकी वजह से यहां आए दिन सड़क हादसे होते हैं। इन सड़क हादसों में कई बार लोगों की जान गई है, जबकि अक्सर लोग इस यू-टर्न की दीवार से टकराकर घायल होते हैं। जांच में पता चला कि बीते चार महीने में ही यू-टर्न पर 13 सड़क हादसे हुए हैं।

डीसीपी ने खुद मौके का मुआयना किया तो पाया कि एनजीओ की ओर से उठाया गया मुद्दा सही है। इसलिए उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को पत्र लिखकर डिजाइन में मौजूद खामी को दूर करने के लिए कहा है। उन्होंने सुझाव दिया है कि मुख्य सड़क पर मौजूद यू-टर्न की दीवार को तोड़ दिया जाए। यू-टर्न से 200 मीटर पहले जरसी बैरियर लगाकर एक लेन को यू-टर्न के लिए आरक्षित किया जाए ताकि आगे जाकर आसानी से वाहन मुड़ सकें।

बता दें कि, रिंग रोड का काफी व्यस्त सड़क है। हर दिन लाखों की तादाद में वाहन इस सड़क से गुजरते हैं। इसमें धौला कुआं जाम वाला इलाका है।