After OP Rajbhar Anupriya Patel s rebellion in Apna Dal S many including state president secretary resigned ओपी राजभर के बाद अनुप्रिया पटेल की पार्टी में बगावत, यूपी अध्यक्ष और सचिव समेत कई ने दिया इस्तीफा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAfter OP Rajbhar Anupriya Patel s rebellion in Apna Dal S many including state president secretary resigned

ओपी राजभर के बाद अनुप्रिया पटेल की पार्टी में बगावत, यूपी अध्यक्ष और सचिव समेत कई ने दिया इस्तीफा

मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस में मंगलवार को बड़ी बगावत हो गई। अपना दल एस के यूपी अध्यक्ष राज कुमार पाल और सचिव कमलेश विश्वकर्मा समेत कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
ओपी राजभर के बाद अनुप्रिया पटेल की पार्टी में बगावत, यूपी अध्यक्ष और सचिव समेत कई ने दिया इस्तीफा

यूपी के विधानसभा चुनाव में अभी दो साल का समय है। लेकिन यहां की राजनीति में उथल-पूथल अभी से शुरू हो गई है। खासकर पिछड़ों के वोट बैंक को अपना मानने वाली भाजपा की सहयोगी पार्टियों ओपी राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी और अनुप्रिया पटेल की अपना दल एस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले ही हफ्ते ओपी राजभर की पार्टी में बड़ी बगावत हुई थी। कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया था। अब अनुप्रिया की पार्टी अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल और प्रदेश सचिव कमलेश विश्वकर्मा समेत कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। राज कुमार पाल ने पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ ही उनके पति आशीष पटेल पर पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

राजकुमार पाल ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दोनों से इस्तीफा देते हुए कहा कि अपना दल एस अब सोनेलाल पटेल की विचार धारा से भटक गई है। प्रतापगढ़ के एक होटल में मीडिया से बातचीत करते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने अपने त्यागपत्र में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को सम्बोधित करते हुए उपेक्षा और पार्टी पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर और डॉ. सोनेलाल पटेल की विचार धारा से भटकने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें:ओपी राजभर की सुभासपा में बड़ी बगावत, 200 से ज्यादा नेताओं ने पार्टी छोड़ी

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने पार्टी के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल पर लगातार उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मैंने लगातार पार्टी को मजबूत करने का काम किया है लेकिन कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष के हस्तक्षेप के कारण मैं अपने ही कार्यकर्ताओं की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा था। ऐसे में मैंने पद छोड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि आज मेरे साथ प्रदेश सचिव कमलेश विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश सचिव मोहम्मद फहीम और जिला महासचिव बीएल पासी ने भी इस्तीफा दे दिया है।

इससे पहले बाराबंकी में पूरी जिला कमेटी ने इस्तीफा दे दिया। मऊ में जिला अध्यक्ष ने भी इस्तीफा दे दिया है। कहा कि प्रतापगढ़ में भी कुछ दिन पहले कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया था लेकिन मैंने लोगों को मना कर दिया था। राजकुमार पाल ने अपने अगले कदम का ऐलान तो नहीं किया लेकिन माना जा रहा है कि वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।