Police Arrests Grandson for Unintentional Murder of Grandmother and Another for Attempted Murder दो वांछित आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेल, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsPolice Arrests Grandson for Unintentional Murder of Grandmother and Another for Attempted Murder

दो वांछित आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेल

Unnao News - सफीपुर में एक पौत्र को उसकी दादी दुर्गावती की गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया। 18 अप्रैल को उसने दादी को धक्का दिया था जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, एक अन्य आरोपी को भी अवैध हथियार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 6 May 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
दो वांछित आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेल

सफीपुर। दादी की हुई मौत में गैर इरादतन हत्यारोपी पौत्र व हत्या के प्रयास के वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। कस्बे के मोहल्ला बबरअली खेड़ा निवासी रोहित ने 18 अप्रैल को दादी दुर्गावती को आवेश में आकर धक्का दे दिया था जिससे वह चारपाई से नीचे जा गिरी। परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बुआ राजकुमारी पत्नी रामकरन की तहरीर पर आरोपी रोहित के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। मंगलवार को उसे कस्बे के स्टेट बैंक के पास से गिरफ्तार कर लिया।

वहीं कोतवाली के माढापुर गांव निवासी राजू पुत्र सुक्खा का गांव निवासी बनवारी पर ट्रैक्टर के भाड़े का 15 हजार बकाया था। 28 अप्रैल जब उसने भाड़ा मांगा तो गुस्साए बनवारी के पुत्र अनिल निषाद उसका भाई शिवशंकर निषाद व कोतवाली क्षेत्र गाव पीपर खेड़ा निवासी उसके साथी मोतीलाल सुशील मनियापुर निवासी सत्यम पुत्र रामप्रसाद ने अवैध तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने आरोपी सत्यम निषाद को मंगलवार को कल्याणी नदी पुल के पास से एक अदद तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। वहीं अनिल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।