Chandwa Police Achieves Major Success Against Notorious Criminal Rahul Singh Gang चंदवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, राहुल सिंह गिरोह के 2 अपराधी धराये, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsChandwa Police Achieves Major Success Against Notorious Criminal Rahul Singh Gang

चंदवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, राहुल सिंह गिरोह के 2 अपराधी धराये

चंदवा पुलिस को कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। एसपी कुमार गौरव की सूचना पर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें अमृत उरांव मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 7 May 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
चंदवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, राहुल सिंह गिरोह के 2 अपराधी धराये

चंदवा, प्रतिनिधि। कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के विरुद्ध चंदवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चला कर राहुल सिंह गिरोह के अमृत उरांव, पिता रंथू उरांव (ग्राम जोभिया लातेहार) व मासुक अंसारी पिता मोमिन अंसारी (ब्राह्मणी, चंदवा) को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। ज्ञात हो कि गिरफ्तार अमृत उरांव थाना क्षेत्र के सोंस गांव में बारात में आए उपेंद्र उरांव की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में मुख्य आरोपी था। घटना के बाद से फरार चल रहा था।

चंदवा थाना में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल सिंह गिरोह के तीन अपराधी ठेकेदार एवं व्यवसाईयों से लेवी वसूलने के उद्देश्य से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इसी आलोक में टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें दो अपराधियों को दबोच लिया गया। उनके पास से एक देसी कट्टा एवं आठ जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद किया गया। छापामारी अभियान में पुअनि रविन्द्र कुमार सिंह व सैट 44 बल के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।