Fatal Car Accident in Jafar Ganj Cricket Coach Dies Three Injured स्कार्पियो सवार क्रिकेट कोच की हादसे में मौत, तीन घायल, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFatal Car Accident in Jafar Ganj Cricket Coach Dies Three Injured

स्कार्पियो सवार क्रिकेट कोच की हादसे में मौत, तीन घायल

Fatehpur News - -भाई समेत तीन घायल, बारात में शामिल हो घर लौट रहे थे -भाई समेत तीन घायल, बारात में शामिल हो घर लौट रहे थे -भाई समेत तीन घायल, बारात में शामिल हो घर लौ

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 7 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
स्कार्पियो सवार क्रिकेट कोच की हादसे में मौत, तीन घायल

जाफरगंज। थाना क्षेत्र के मांझेपुर गांव के पास मंगलवार भोर पहर एक स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी। हादसे में स्कार्पियो सवार क्रिकेट कोच की मौत हो गई। वहीं सवार तीन अन्य गंभीर घायल हो गए। घायलों को बिंदकी सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां से परिजन हमीरपुर ले गए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमीरपुर के भिलावा मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय आलोक साहू पेशे से क्रिकेट कोच था। वह शहर में ही लड़कों को क्रिकेट की कोचिंग देते थे। सोमवार शाम अपने बड़े भाई 55 वर्षीय दयाराम साहू, 23 वर्षीय अमन सचान और 20 वर्षीय मयंक निवासी रमेड़ी हमीरपुर के साथ फतेहपुर शहर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिये स्कार्पियो गाड़ी से निकले थे।

बारात मऊदेव से गई थी। बारात में शामिल होकर देर रात सभी हमीरपुर के लिये वापस लौट रहे थे। मांझेपुर गांव के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर एक खंती में जा घुसी। आगे बोनट में आलोक का सिर टकरा जाने से गंभीर चोटें आ गईं। ग्रामीणों ने हादसा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गाड़ी फंसे सभी को बाहर निकाला और बिंदकी सीएचसी पहुंचाया। जहां आलोक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घायलों को हमीरपुर लेकर चले गए। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि गाड़ी खंती में पलटने से हादसा हुआ है। एक युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।