सरकारी भूमि पर कराए जा रहे अवैध भवन निर्माण पर सीओ ने लगाई रोक
सरकार ने सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कई अभियान चलाए हैं, लेकिन भू-माफिया सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। बेतला में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के पास भुनेश्वर सिंह द्वारा किए जा...

बेतला, प्रतिनिधि । सरकार एक ओर जहां सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कई तरह के अभियान संचालित की है तो वहीं दूसरी ओर सक्रिय भू-माफिया सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर स्थायी निर्माण के जरिए उसे हड़पने की फिराक में लगे हैं। नमूने के तौर पर बेतला- दुबियाखाड़ मार्ग (एसएच 09) के केचकी ग्राम स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के पास सरकारी भूमि में ग्राम अमडीहा के भुनेश्वर सिंह द्वारा कराए जा रहे अवैध रूप से निजी पक्का भवन-निर्माण कार्य को कोई भी अधिकारी कभी भी देख सकते हैं। हालांकि इसकी सूचना मिलने पर बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने अवैध भवन निर्माण पर मंगलवार को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
वहीं सीओ ने अवैध निर्माण करा रहे भुनेश्वर सिंह ग्राम अमडीहा थाना बरवाडीह के नाम नोटिस निर्गत कर सरकारी भूमि से अतिक्रमण को अविलंब हटा लेने का सख्त निर्देश दिया है। वहीं आदेश की अनदेखी किए जाने की दशा में सीओ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। पर अब देखना यह है कि सीओ उक्त सरकारी भूमि को कबतक अतिक्रमण मुक्त करा पाते हैं या फिर...। बहरहाल ग्राम केचकी स्थित एसएच 09 के किनारे पूर्वी दिशा में सरकारी भूमि पर रहस्यमय ढंग से अवैध निर्माण होते देख आसपास के लोग काफी हैरान हैं और यह अवैध निर्माण लोगों में चर्चा का विषय बन गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।