Government Land Encroachment Illegal Construction Near Ayushman Arogya Mandir in Betla Halted सरकारी भूमि पर कराए जा रहे अवैध भवन निर्माण पर सीओ ने लगाई रोक , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsGovernment Land Encroachment Illegal Construction Near Ayushman Arogya Mandir in Betla Halted

सरकारी भूमि पर कराए जा रहे अवैध भवन निर्माण पर सीओ ने लगाई रोक

सरकार ने सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कई अभियान चलाए हैं, लेकिन भू-माफिया सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। बेतला में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के पास भुनेश्वर सिंह द्वारा किए जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 7 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी भूमि पर कराए जा रहे अवैध भवन निर्माण पर सीओ ने लगाई रोक

बेतला, प्रतिनिधि । सरकार एक ओर जहां सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कई तरह के अभियान संचालित की है तो वहीं दूसरी ओर सक्रिय भू-माफिया सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर स्थायी निर्माण के जरिए उसे हड़पने की फिराक में लगे हैं। नमूने के तौर पर बेतला- दुबियाखाड़ मार्ग (एसएच 09) के केचकी ग्राम स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के पास सरकारी भूमि में ग्राम अमडीहा के भुनेश्वर सिंह द्वारा कराए जा रहे अवैध रूप से निजी पक्का भवन-निर्माण कार्य को कोई भी अधिकारी कभी भी देख सकते हैं। हालांकि इसकी सूचना मिलने पर बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने अवैध भवन निर्माण पर मंगलवार को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

वहीं सीओ ने अवैध निर्माण करा रहे भुनेश्वर सिंह ग्राम अमडीहा थाना बरवाडीह के नाम नोटिस निर्गत कर सरकारी भूमि से अतिक्रमण को अविलंब हटा लेने का सख्त निर्देश दिया है। वहीं आदेश की अनदेखी किए जाने की दशा में सीओ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। पर अब देखना यह है कि सीओ उक्त सरकारी भूमि को कबतक अतिक्रमण मुक्त करा पाते हैं या फिर...। बहरहाल ग्राम केचकी स्थित एसएच 09 के किनारे पूर्वी दिशा में सरकारी भूमि पर रहस्यमय ढंग से अवैध निर्माण होते देख आसपास के लोग काफी हैरान हैं और यह अवैध निर्माण लोगों में चर्चा का विषय बन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।