Police Report Filed Against Man for Assaulting Female Doctor at Government Hospital महिला डाक्टर से मारपीट के आरोपी पर मुकदमा दर्ज, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPolice Report Filed Against Man for Assaulting Female Doctor at Government Hospital

महिला डाक्टर से मारपीट के आरोपी पर मुकदमा दर्ज

Saharanpur News - नकुड़ के सरकारी अस्पताल में एक महिला डाक्टर के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के आरोप में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। महिला चिकित्सक ने सोमवार को तहरीर दी थी कि एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 7 May 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
महिला डाक्टर से मारपीट के आरोपी पर मुकदमा दर्ज

नकुड़, संवाददाता। सरकारी अस्पताल में घुसकर महिला डाक्टर के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने व धमकी देने के आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। मंगलवार को कोतवाल अविनाश गौतम ने बताया कि बीते सोमवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फंदपुरी में नियुक्त महिला चिकित्सक ने तहरीर दी थी। जिसमें गांव फंदपुरी स्थित पशु चिकित्सा विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी पर अस्पताल में घुसकर गाली गलौज, मारपीट करने व सरकारी कार्य मे बाधा डालने और धमकी देने का आरोप लगाया था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। कोतवाल ने बताया कि महिला चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस ने राजसिंह पुत्र मामचंद, निवासी गांव जगहैता गुर्जर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।