Demolition of 100-Year-Old Shrine for National Highway Expansion in Pilibhit हाईवे चौड़ीकरण में बाधा बनी मजार को प्रशासन ने कराया ध्वस्त, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDemolition of 100-Year-Old Shrine for National Highway Expansion in Pilibhit

हाईवे चौड़ीकरण में बाधा बनी मजार को प्रशासन ने कराया ध्वस्त

Pilibhit News - पीलीभीत-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरिया क्षेत्र के बल्लियां गांव के पास एक सौ साल पुराना मजार को सड़क चौड़ीकरण के कारण ध्वस्त कर दिया गया। एसडीएम और पुलिस ने जेसीबी द्वारा मजार को हटवाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 7 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
हाईवे चौड़ीकरण में बाधा बनी मजार को प्रशासन ने कराया ध्वस्त

पीलीभीत-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर थाना अमरिया क्षेत्र के बल्लियां गांव के समीप एक मजार सरकारी जमीन पर सड़क किनारे बना हुआ था। मजार लगभग सौ साल पुराना था। वर्तमान समय में हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। मजार भी चौड़ीकरण की जद में आ गया। मंगलवार को एसडीएम अमरिया मयंक गोस्वामी,सीओ सदर विधिभूषण मौर्य,प्रभारी निरीक्षक अमरिया प्रमेंद्र कुमार के अलावा नेशनल हाईवे के अफसर जेसीबी लेकर मजार पर पहुंच गए। जेसीबी से मजार का ध्वस्तीकरण करा दिया गया। मजार के ध्वस्तीकरण होने की जानकारी होने पर आसपास के तमाम लोग एकत्र हो गए। हालांकि प्रशासन की कार्रवाई में किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया।

मजार के समीप ही उत्तराखंड के सितारगंज निवासी एक महिला अपने माता-पिता के साथ रहती है। एसडीएम अमरिया ने बताया कि नेशनल हाईवे के अफसरों ने राजस्व प्रशासन और पुलिस से मदद मांगी थी। जिसके बाद वह और पुलिस फोर्स मौके पर गया था। मजार को हटवा दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि चार वर्ष पूर्व जब हाईवे चौड़ीकरण हुआ था तब तत्कालीन एसडीएम अमरिया वंदना त्रिवेदी ने भी मजार को हटाने के लिए नोटिस दिया था। उस समय उन्होंने ग्रामीणों से मजार के लिए अन्य जगह जमीन देने की बात भी कही थी लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते उस समय मजार को नहीं हटाया जा सका था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।