किसानों ने लगाया अनुदान वाले बीज की कालाबाजारी का आरोप, हंगामा
Rampur News - बिलासपुर में किसानों ने अनुदान वाले बीज की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह गिल के नेतृत्व में किसानों ने राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र के बाहर नारेबाजी...

बिलासपुर। अनुदान वाले बीज की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र पर हंगामा काटा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। मंगलवार की दोपहर क्षेत्रीय किसान भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह गिल के नेतृत्व में एकत्रित होकर नगर में मुख्य चौराहे स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्र पहुंच गए। यहां उन्होंने अनुदान द्वारा दिए गए बीज की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया और नारेबाजी कर हंगामा भी किया। इस दौरान किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों ढेंचा आदि का बीज पचास प्रतिशत छूट पर दिया जाता है। लेकिन, इसके बावजूद भी किसानों को छूट पर बीज नहीं दिया जा रहा है।
उनसे मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। आरोप लगाया कि कृषि कर्मचारी बीज की कालाबाजारी करने पर उतारू हैं। वह बीज को प्राइवेट दुकानों पर बेच देते हैं और किसानों के साथ टालमटोल की जाती है। बाद में उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत किए जाने और आश्वासन पर किसान शांत हो गए। इस पर केंद्र प्रभारी मंगल सिंह का कहना है कि किसानों को बीज दिया जा रहा है। उनके ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार हैं। हंगामा करने वालों में जगदीश सिंह, निशान सिंह, प्यारा सिंह, परमजीत सिंह, जगदीप सिंह सहित आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।