शादी में जा रहे थे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, 3 जख्मी
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में शादी में जा रहे दो दोस्तों की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में 28 वर्षीय शुभम शुक्ला और 35 वर्षीय विनीत की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार तीन अन्य लोग घायल हुए हैं।...

शाहजहांपुर, संवादाता। शादी में कार से जा रहे की खुशियों में शरीक होने जा रहे दो दोस्तों के परिवार उस वक्त गम में डूब गए, जब उनकी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार तीन अन्य लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम शाहजहांपुर में किया गया। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात लखीमपुर जिले के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी 28 वर्षीय शुभम शुक्ला और हरदोई जिले के थाना मझिला क्षेत्र के नगरिया गांव निवासी 35 वर्षीय विनीत कार से मोहम्मदी क्षेत्र के रेहरिया गांव स्थित एक शादी समारोह में जा रहे थे।
दोनों आपस में दोस्त थे। बताया गया कि शुभम की ससुराल मझिला के नगरिया गांव में है। शुभम वहीं रहता था। उसी गांव के विनीत से शुभम की दोस्ती थी। दोनों विवाह समारोह में शामिल होने के लिए रेहरिया जा रहे थे। तभी मछेछा के पास हादसा हो गया, जिसमें विनीत और शुभम की मौत हो गई। बताया गया कि शुभम आरा मशीन पर काम करके अपने दो बच्चों और पत्नी मौसमी का भरण-पोषण करता था। जैसे ही दोनों युवक लखीमपुर जिले के थाना पसगवां क्षेत्र के मछेछा के पास पहुंचे, उसी दौरान सामने से एक अन्य वाहन ने उनकी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और शुभम, विनीत गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें तुरंत शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुभम की मौत से पत्नी मौसमी बार-बार बेहोश हो रही थी। उसके दो बच्चे हैं। वहीं, कार में बैठे तीन अन्य लोग भी घायल हुए, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।