जाफरनवाज में बंद मकान में चल रहा था ब्रीडिंग सेंटर, मकान मालिक की तलाश में जुटी पुलिस
Saharanpur News - सहारनपुर नगर कोतवाली के मोहल्ला जाफरनवाज में बंद पड़े मकान से 21 कुत्ते मिले हैं। पुलिस जांच में पता चला कि मकान में ब्रीडिंग सेंटर चल रहा था, जिसकी जानकारी नगर निगम को नहीं थी। मकान मालिक और अन्य...

सहारनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाफरनवाज में बंद पड़े मकान से 21 कुत्ते मिलने के मामले में पुलिस मकान मालिक की तलाश में जुटी है। जांच में सामने आया है कि मकान में ब्रीडिंग सेंटर चल रहा था। इसकी भनक न तो नगर निगम को लगी और न ही पुलिस को कोई जानकारी थी। छानबीन सामने आया कि मकान मालिक सहिल तीनों आरोपियों के खिलाफ दुकान के फर्जी दस्तावेज बनवाने के मामले में कोर्ट से वारंट जारी है। आरोपी पकड़े जाने के डर से कुत्तों को मकान में बंद कर फरार हो गये थे। बता दें कि कुछ दिन पूर्व नगर निगम के अधिकारियों से नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाफरनवाज के लोगों ने शिकायत की थी कि एक मकान दुर्गंध आ रही है।
मकान में कई कुत्ते बंद हैं। सोमवार को नगर निगम, पुर्नगठन फाउंडेशन और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मकान पर छापा मार दिया। मकान के ताले तोड़कर टीमें अंदर घुसी, जहां पर उन्हें 21 कुत्ते बुरी हालत में पड़े मिले थे। इन कुत्तों को रेस्कयू किया गया। इनमें आठ बड़े और 13 छोटे प्रतिबंधित प्रजाति के कुत्ते थे। लोगों ने टीम को बताया था कि मकान में शालिनी सूरी, माधव और सिद्धार्थ रहते थे, जो काफी दिनों से नहीं है। यही मकान के मालिक भी हैं। दुकान के फर्जी दस्तावेजों का मुकदमा होने पर हुए थे फरार पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। जांच में सामने आया कि मकान में ब्रीडिंग सेंटर चल रहा था, जिसका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था। शालिनी, माधव व सिद्धार्थ के खिलाफ बेहट रोड पर दुकान के फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। उसके बाद कोर्ट से तीनों के खिलाफ वारंट जारी किए गए है। तभी से तीनों फरार चल रहे हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है। वहीं, मकान के अंदर शराब और बीयर की बोतलें भी मिली हैं। -------- 0-वर्जन:- -आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है। पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। व्योम बिंदल, एसपी सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।