मधुबनी ने सीतामढ़ी की टीम को 6 विकेट से किया पराजित
सीतामढ़ी के जानकी स्टेडियम में मिथिला जोन के श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। उद्घाटन मैच में मधुबनी ने सीतामढ़ी को 6 विकेट से हराया। सीतामढ़ी ने 98 रन बनाए, जबकि मधुबनी ने 99 रन...

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम में मंगलवार को बिहार क्रिकेट संघ व जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मिथिला जोन के श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु हुई। पहले दिन उद्घाटन मैच में मधुबनी क़ी टीम ने सीतामढ़ी क़ी टीम को 6 विकेट से हराया। उद्घाटन मैच में मधुबनी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। सीतामढ़ी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में 30.5 ओवर में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। तत्या नन्दन ने 29 रन, प्रत्युश कुमार ने 9 रन, रविनन्दन ने 17 रन, अंकित कुमार ने 22 रन, अमृत कुमार ने 8 रन, आयुष ने 2 रन व फैज ने 1 रन बनाया।
मधुबनी टीम के गेंदबाज उज्जवल कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5.5 ओवर में मात्र 9 रन देकर बहुमूल्य 4 विकेट लिया। रिशु राज व कप्तान आयुष राज ने 3-3 विकेट लिया। जवाब में बालेबाजी करते हुए मधुबनी की टीम ने 28.3 ओवर 4 विकेट खोकर जीत के लिए 99 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। ऋतिक कुमार ने शानदार 50 रन, शशांक गुप्ता ने नावाद 30 रन व सापेक्ष संजय ने नावाद 1 रन बनाया। सीतामढ़ी टीम के गेंदबाज मो. शाकिव व गौतम कुमार ने 2-2 विकेट लिया। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार संयुक्त रूप से मधुबनी टीम के उज्जवल कुमार व ऋतिक कुमार को संयोजक विवेक मिश्र ने प्रदान किया। मैच के अम्पायर वेद प्रकाश व मो. तैयव, स्कोरर रोहित कुमार व नीरज कुमार थे। जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश ऊर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि 7 मई को मधुबनी बनाम शिवहर के बीच मैच होगा। मौके पर सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, पंकज कुमार सिंह, मधुबनी टीम मैनेजर संजीव कुमार सिंह सहित क्रिकेट प्रेमी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।