तहसील स्तर पर होगा पुलिस का मॉक ड्रिल : एसपी
Bijnor News - डीजीपी प्रशांत कुमार के आदेश पर आज जिले में तहसील स्तर पर पुलिस का मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा। इस मॉक ड्रिल में पुलिस बल को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जाएगा, साथ ही आम नागरिकों को युद्व...

डीजीपी प्रशांत कुमार के आदेश पर जिले में सात मई (आज) तहसील स्तर पर पुलिस का मॉक ड्रिल किया जाएगा। मॉक ड्रिल में आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही आम नागरिकों को भी जागरूक किया जाएगा। जिससे वह युद्व के दौरान सावधनियां बरत सके। आज जिले में पुलिस का मॉक ड्रिल किया जाएगा। बुधवार को दोपहर पुलिस का मॉक ड्रिल किया जाएगा। जिसमें आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल को तैयार किया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस युद्व के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के साथ-साथ लोगों को सुरक्षित रखने के लिए बताया जाएगा।
इस दौरान पुलिस आम नागरिकों को भी युद्व के दौरान बरती जाने वाली सावधनियों को लेकर जागरूक करेंगी। पुलिस का मॉक ड्रिल सभी तहसीलों व सीओ सर्किल में आयोजित किया जाएगा। वर्जन... आज जिले में तहसील स्तर पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। जिसमें पुलिसकर्मियों को आपात स्थिति में निपटने का अभ्यास कराया जाएगा। इसके साथ ही नागरिकों को भी युद्व के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर जागरूक किया जाएगा। - अभिषेक झा, एसपी बिजनौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।