Attempted Rape Incident in Bunda Youth Lures Relative from Uttarakhand दुष्कर्म करने के प्रयास पर दी तहरीर , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAttempted Rape Incident in Bunda Youth Lures Relative from Uttarakhand

दुष्कर्म करने के प्रयास पर दी तहरीर

Shahjahnpur News - उत्तराखंड की एक युवती ने बंडा पुलिस को बताया कि वह नोएडा में रिश्तेदारी में थी, जहाँ एक युवक ने उसे गोदाम में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। युवक ने युवती को नशा देने की कोशिश की, लेकिन युवती के शोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 7 May 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
दुष्कर्म करने के प्रयास पर दी तहरीर

बंडा। उत्तराखंड से नोएडा गई अपनी रिश्तेदारी युवती को बंडा का युवक युवती को एक गोदाम पर ले गया जहां उसने दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के शोर शराबा करने पर युवक मौका पाकर भाग निकला। उत्तराखंड के गांव नानकमत्ता निवासी एक युवती ने बंडा पुलिस को बताया कि, वह नोएडा के मोहल्ला में रह रहे बहनोई के पास रिश्तेदारी में गई थी, वहां कस्बा बंडा क्षेत्र के एक मोहल्ले का युवक का उसके बहनोई के यहां आना-जाना था। सोमवार को बंडा का युवक युवती को नोएडा में बनी एक बादाम में बहला फुसलाकर कर ले गया और अश्लील हरकतें करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

उसने युवती को नशा सुघाने की कोशिश की, तो युवती ने शोर मचाने पर काफी लोग पहुंच गए। इस दौरान युवक मौका पाकर भाग निकला। युवती अपने परिवार के साथ मंगलवार को बंडा पहुंची और युवक के परिवार वालों के साथ काफी हंगामा हुआ जिसके बाद युवती ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जबकि युवक युवती का रिश्तेदार भी बताया जाता है। इस संबंध में थाना प्रभारी सोनी शुक्ला ने बताया कि, तहरीर मिली है जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।