Low Attendance Issues at Dhanbad ITI Morning Shift Amid Infrastructure Renovation Plans आईटीआई के मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 9 बजे तक छात्र रहते हैं नदारद, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsLow Attendance Issues at Dhanbad ITI Morning Shift Amid Infrastructure Renovation Plans

आईटीआई के मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 9 बजे तक छात्र रहते हैं नदारद

धनबाद के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के प्रात:कालीन शिफ्ट में छात्रों की उपस्थिति कम है। मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक केवल एक छात्रा ही पहुंची थी। अधिकांश छात्र सुबह 7 बजे आने में कठिनाई महसूस...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 7 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
आईटीआई के मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 9 बजे तक छात्र रहते हैं नदारद

धनबाद/ अमित वत्स औैद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) धनबाद के प्रात:कालीन (मॉर्निंग) शिफ्ट के शुरुआती दो-तीन घंटे में छात्र-छात्राएं नदारद रहते हैं। गिनती के छात्र ही क्लास के लिए पहुंचते हैं। सुबह 7 बजे से दिन के दो बजे तक चलने वाले मॉर्निंग शिफ्ट के लिए मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक मात्र एक छात्राएं ही पहुंची थी। सभी क्लासरूम व प्रैक्टिकल रूम में सन्नाटा पसरा था। छात्र नहीं रहने के कारण कई ट्रेनिंग ऑफिसर प्रात:कालीन प्रभारी आनंदी रजवार के कक्ष में बैठे हुए थे। मॉर्निंग शिफ्ट के लिए सुबह नौ बजे के बाद ही छात्र-छात्राओं का कैंपस पहुंचना शुरू होता है। शिक्षक शुरुआती दो घंटे छात्रों के इंतजार में बिताते हैं।

जानकारों का कहना है कि अधिक छात्र संख्या के कारण सरकारी आईटीआई धनबाद को दो शिफ्ट में बांटा गया है। पहला मॉर्निंग शिफ्ट सुबह 7 बजे से दिन के 2 बजे तक 400 से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए तथा डे शिफ्ट सुबह 10 बजे से 4 बजे तक 600 से अधिक छात्रों के लिए आवंटित है। प्रात:कालीन शिफ्ट में सुबह 7 बजे छात्र-छात्राएं नहीं आना चाहते हैं। छात्रों का कहना है कि आसपास के छात्रों के लिए पहुंचना आसान है, अधिकतर छात्र दूर-दराज से आते हैं। इस कारण सुबह 7 बजे पहुंचना मुश्किल होता है। प्रात:कालीन शिफ्ट में 16 व डे शिफ्ट में 33 शिक्षक आवंटित हैं। मामले में पूछे जाने पर प्रात: प्रभारी आनंदी रजवार ने कहा कि प्रात:कालीन शिफ्ट के अधिकतर बच्चे ट्रेन से आते हैं। इस कारण संबंधित छात्र-छात्राओं को कैंपस पहुंचने में विलंब होता है। सभी शिक्षक समय से पहुंच जाते हैं। हमलोग कई बार छात्रों को निर्देश जारी कर चुके हैं। मंगलवार को कैंपस प्लेसमेंट के कारण भी छात्रों के आने में विलंब हो रहा है। --- तीनों आईटीआई के जीर्णोद्धार पर खर्च होंगे छह करोड़ धनबाद में तीन सरकारी आईटीआई धनबाद, गोविंदपुर व बाघमारा संचालित हैं। तीनों आईटीआई में विभिन्न सुविधाओं की बढ़ोतरी व भवन जीर्णोद्धार के लिए छह करोड़ रुपए आवंटित किया गया है। संभावना है कि आने वाले समय में विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी कर काम के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। धनबाद में पीसीसी रोड, ब्वॉय टॉयलेट, मेन गेट, हॉस्टल मेन गेट, हाईटेक बिल्डिंग, गैरेज, सीओई बिल्डिंग, लाइब्रेरी बिल्डिंग, प्रशासनिक भवन, वर्कशॉप, हॉस्टल का जीर्णोद्धार समेत अन्य, आईटीआई बाघमारा में प्राचार्य आवास, बाउंड्रीवाल, ग्रेड फोर व ग्रेड थ्री क्वार्टर का जीर्णोद्धार, आईटीआई गोविंदपुर में हॉस्टल बिल्डिंग, ग्रेड थ्री क्वार्टर, वर्कशॉप बिल्डिंग जीर्णोद्धार, महिला आईटीआई धनबाद में मेन बिल्डिंग व पीसीसी रोड मेन रोड से आईटीआई वुमेन हॉस्टल तक का निर्माण होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।