Dhanbad College Principal Dr Sanjay Prasad Removed Amid Management Reshuffle गुरुनानक कॉलेज: डॉ संजय हटाए गए, डॉ रंजना बनीं प्राचार्य, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad College Principal Dr Sanjay Prasad Removed Amid Management Reshuffle

गुरुनानक कॉलेज: डॉ संजय हटाए गए, डॉ रंजना बनीं प्राचार्य

धनबाद के गुरुनानक कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। कॉलेज प्रबंधन ने डॉ रंजना दास को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया है। साथ ही, कई अन्य पदों पर भी बदलाव किए गए हैं। डॉ संजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 7 May 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
गुरुनानक कॉलेज: डॉ संजय हटाए गए, डॉ रंजना बनीं प्राचार्य

धनबाद/ मुख्य संवाददाता गुरुनानक कॉलेज धनबाद के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद को हटा दिया गया है। कॉलेज शासी निकाय ने सोमवार को बैठक कर डॉ संजय प्रसाद को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने व निलंबित करने का निर्णय लिया है। प्रबंधन ने बैंक मोड़ कैंपस प्रोफेसर इंचार्ज डॉ रंजना दास (इतिहास विभाग) को प्रभारी प्राचार्य बनाया है। निर्देश जारी होने के बाद डॉ रंजना दास ने प्रभारी प्राचार्य के पद पर योगदान दे दिया है। मंगलवार को नए प्राचार्य के रूप में काम किया। डॉ रंजना दास बैंक मोड़ कैंपस प्रोफेसर इंचार्ज बनी रहेंगी। -- कॉलेज में कई पदों पर किया गया बदलाव डॉ संजय प्रसाद को हटाने के साथ ही कॉलेज प्रबंधन ने कई पदों पर अहम बदलाव किया है।

प्रो. दीपक कुमार को भूदा मेन कैंपस का प्रोफेसर इंचार्ज बनाया गया है। प्रो. अमरजीत कुमार पहले भूदा मेन कैंपस के प्रोफेसर इंचार्ज थे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दीपक कुमार को हटाकर प्रो. दलजीत सिंह को यह जिम्मेवारी दी गई है। प्रो. संजय सिन्हा को बर्सर से हटाकर प्रो. स्नेहिल गोस्वामी व प्रो. साधना सिंह को बनाया गया है। डॉ रंजना दास की सहायक की भूमिका में डॉ वर्षा रहेंगी। प्रो. दीपक कुमार के सहायक की भूमिका में प्रो. साधना कुमारी रहेंगी। जांच के लिए बनी कमेटी प्रबंधन ने अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए डॉ संजय प्रसाद के खिलाफ जांच कमेटी बनाई गई है। आंतरिक जांच कमेटी जांच कर शासी निकाय को रिपोर्ट सौपेंगी। कॉलेज प्रबंधन की ओर से डॉ संजय प्रसाद को निलंबित करने व डॉ रंजना दास को प्रभारी प्राचार्य बनाने की सूचना विश्वविद्यालय को दे दी गई है। हालांकि डॉ संजय प्रसाद को हटाने के कारणों/ आरोप को अभी तक कॉलेज प्रबंधन ने सार्वजनिक नहीं किया है। डॉ संजय प्रसाद को प्राचार्य पद से हटाने की बात मंगलवार को शहर के कॉलेजों में तेजी से फैली। सभी कारण जानने के लिए दिनभर एक-दूसरे को फोन करते रहे। यह मामला जिले के कॉलेजों में चर्चा का विषय रहा। -- कॉलेज शासी निकाय की बैठक में डॉ संजय प्रसाद को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। जांच के लिए आंतरिक कमेटी बनाई गई है। डॉ रंजना दास को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। - आरएस चहल, अध्यक्ष कॉलेज शासी निकाय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।