निगोही में शादी से लौट रहे युवक का शव मिला
Shahjahnpur News - निगोही ब्लाक क्षेत्र के उदारा और ढकिया तिवारी गांव के बीच एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक बाइक के साथ तीन पतले पेड़ों के बीच फंसा हुआ था। परिजनों ने उसकी अनुपस्थिति पर चिंता जताई और बाद में...

निगोही-संवाददाता। निगोही ब्लाक क्षेत्र के उदारा और ढकिया तिवारी गांव के बीच एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक लिप्टिस के तीन पतले पेड़ के बीच फंसा हुआ था, ऊपर से बाइक खड़ी थी। मंगलवार सुबह जब लोग टहलने निकले तो युवक को बाइक समेत पेड़ में फंसा देख चौक गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। निगोही थाना क्षेत्र के बझेड़ा-बझेड़ी गांव निवासी उर्वेश सिह खेतीबाड़ी करते हैं। बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के उदेश्य से कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने निगोही के पावरहाउस कालोनी में अपना मकान बना लिया। अनमोल, आनंद और नैतिक तीन बेटे और अंशिका, कोमल, लक्ष्मी तीन बेटी हैं।
सबसे बड़ा बेटा अनमोल ड्राइवरी के साथ छोटा-मोटा काम कर रहा था। तीन वर्ष पूर्व पिता ने उसकी शादी कर दी। अनमोल के ईशिका नाम की एक बेटी है। सोमवार रात परिजनों के कहने पर अनमोल मोहल्ले की सभासद की बाइक मांग निगोही के ढकिया तिवारी गांव में एक शादी कार्यक्रम में सम्मलित होने गया था। रात में न लौटने पर परिजनों ने सोचा कि अनमोल रिश्तेदारी में रुक गया होगा, लेकिन सुबह न लौटने पर चिन्ता हुई। बाद में मोहल्ले के लोगों ने परिजनों को अनहोनी की सूचना दी। खबर सुनकर मां रिंकी और पत्नी काजल के साथ सब परिजनों का दिल दहल गया। रोते-बिलखते सब मौके पर पहुंच गए। परिजनों को ढ़ाढ़स बंधा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।