तेज रफ्तार कार ने ले ली दो युवकों की जान, पांच घायल
Bijnor News - मंडावली थानाक्षेत्र के भागूवाला में मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे कार और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार प्रियम कुमार और वैभव कुमार की मौत हो गई। कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को...

मंडावली थानाक्षेत्र अंतर्गत भागूवाला में वालिया तिराहे पर मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे करीब कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कार सवार पांच लोग घायल हो गए। बदायूं निवासी घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। प्रियम कुमार (22 वर्ष) पुत्र देवेंद्र सिंह, वैभव कुमार (24 वर्ष) पुत्र निपेंद्र कुमार निवासी उमरा बुजुर्ग थाना शिवालाकला मंगलवार सुबह अपने घर से हरिद्वार स्थित फैक्ट्री में जा रहे थे। मंडावली थानाक्षेत्र अंतर्गत भागूवाला में वालिया तिराहे पर हरिद्वार की ओर से आ रही इको कार सवार ने प्रियम की बाइक में टक्कर मार दी।
इसमें बाइक सवार प्रियम और वैभव दोनों घायल हो गए, जबकि कार सवार पांच लोग भी चोटिल हो गए। पुलिस ने कार सवार घायलों दीपक(30) पुत्र नत्थू, लोटन(34) पुत्र करण सिंह, मनोज(27) पुत्र रामगोपाल, रईसचरण(60), कृष(19) पुत्र इशा चरण निवासी उझानी बदायूं को ओम चौधरी अस्पताल में और बाइक सवार दोनों युवकों समीपुर अस्पताल में भेजा। वहां से डाक्टरों ने दोनों युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर प्रियम और वैभव की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। पुलिस ने कार कब्जे में लेते हुए दोनों के शव पोस्टामार्टम के लिए भेजे और परिजनों जानकारी दी। पुलिस ने इको को अपने कब्जे मे ले लिया है। थानाध्यक्ष रामप्रताप सिंह द्वारा दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी। बताया कि कार सवार हरिद्वार किसी बदायूं लौट रहे थे, रास्ते में यह हादसा हो गया। खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।