चौधरी अजित सिंह की फोटो पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
Bijnor News - रालोद पार्टी ने अपने संस्थापक स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह की पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर हवन का आयोजन किया गया और उनके जीवन पर विचार गोष्ठी हुई। रालोद के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी याद में पुष्प अर्पित किए।...

रालोद पार्टी कार्यालय पर किसान मजदूरों के सच्चे हितैषी रालोद के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। रालोद के पदाधिकारियों ने स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर सर्वप्रथम हवन कराया गया। हवन के मुख्य यजमान लवकुश फौजी जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ जिला मिडिया प्रभारी रालोद और हवन पुरोहित राधेश्याम चिकारा द्वारा कराया गया उसके उपरांत सभी ने चौधरी अजित सिंह की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उसके उपरांत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रालोद के वरिष्ठ नेता खान जफर सुल्तान ने की और संचालन संजीव चौधरी ने किया।
विचार गोष्ठी में उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुखबीर सिंह, ब्रजवीर सिंह, अशोक चौधरी, डॉक्टर नीरज चौधरी ,पूनम चौधरी, आशु राणा और दीपक डबास आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।