Severe Storm Disrupts Lakshisarai Flooding and Damage to Recruitment Site देर रात आई आंधी-पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलजमाव, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsSevere Storm Disrupts Lakshisarai Flooding and Damage to Recruitment Site

देर रात आई आंधी-पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलजमाव

देर रात आई आंधी-पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलजमाव

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 7 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
देर रात आई आंधी-पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलजमाव

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सोमवार रात अचानक आई तेज आंधी और भारी बारिश ने शहर की स्थिति बिगाड़ दी। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जहां शहर के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया, वहीं होमगार्ड जवानों की बहाली दौड़ के लिए लगाए गए पंडाल और बांस-बल्ले भी तेज हवा में गिर गए। इससे अगले दिन की तैयारी पर असर पड़ा और प्रशासन को पुनः व्यवस्थाएं जुटानी पड़ी। शहर के विभिन्न इलाकों में नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैल गया, जिससे आमजन को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खासकर स्टेशन के पास शहीद द्वार, चितरंजन रोड, इंग्लिश चौक, कबैया, और महावीर स्थान जैसे क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या गंभीर रही।

कई घरों में भी पानी घुस गया, जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। जल निकासी की व्यवस्था कमजोर होने के कारण बारिश के थमने के बाद भी कई जगहों पर पानी जमा रहा। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से जल्द जलनिकासी की व्यवस्था करने की मांग की। होमगार्ड बहाली स्थल पर गिरा पंडाल और बांस-बल्ला गिर गया। क्षतिग्रस्त ढांचे को जल्द ही दुरुस्त कर लिया गया है ताकि भर्ती प्रक्रिया समय पर सम्पन्न हो सके। इस संबंध में नगर परिषद के पदाधिकारी ने कहा कि पहले सुबह ही सफाई मजदूर के द्वारा सभी नाली का सफाई कर पानी निकासी कर दी गई थी अचानक आई आंधी के कारण थोड़ी परेशानी हुई लेकिन सभी चीज दुरुस्त हो गया वहीं होमगार्ड जवान के बहाली को लेकर एडीएम सुधांशु शेखर ने कहा कि सभी पंडाल को मजदूरों को द्वारा दुरुस्त कर लिया गया है बहाली दौड़ में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।