फाइनल में झेलम हाउस की टीम ने सात रनों से जीता मैच
Muzaffar-nagar News - खतौली में गोल्डन हार्ट एकाडेमी के वार्षिक क्रिकेट मैच का समापन हुआ। झेलम हाउस ने गंगा हाउस को पहले मैच में हराया, जबकि रावी हाउस ने कावेरी हाउस को हराकर चैंपियन का खिताब जीता। रूद्र प्रताप सिंह और...

खतौली। गोल्डन हार्ट एकाडेमी में छह दिवसीय वार्षिक क्रिकेट मैच का मंगलवार को समापन हो गया। पहली पारी मे झेलम हाउस की टीम ने गंगा हाउस की टीम को सात रनों से हराया जबकि दूसरे मैच में रावी हाउस की टीम ने कावेरी की टीम को हराकर चैंपियन बनी। मंगलवार को फाइल मुकाबले में पहला मैच मिडिल सेक्शन में झेलम हाउस ओर गंगा हाउस की टीमों के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झेलम की टीम ने पांच ओवर में छह विकेट पर 38 रन ही बना पाई, जबकि गंगा हाउस की टीम पांच ओवर में पांच विकेट खोकर 31 रन पर ही सिमट गई।
हार होने के बाद भी गंगा हाउस टीम के खिलाडी मोहम्मद अलीशान को पांच विकेट लेने ओर दस रन बनाने में मैच आफ दा मैच चुना गया। दूसरा मैच सेंकडरी सेक्शन के बीच खेला गया। कावेरी हाउस व रावी हाउस की टीम के खिलाडियों के बीच हुए मैच में कावेरी हाउस की टीम ने टॉस जीता ओर पहले रावी हाउस की टीम को बैटिंग करने का निमंत्रण दिया। रावी हाउस की टीम ने 78 रन का बडा स्कोर खडा कर दिया। जबाब में कावेरी हाउस की टीम सात ओवर में नौ विकेट पर 55 रनों पर ही सिमट गई। इस बार बेहतर प्रदर्शन करने वाली रावी हाउस की टीम चैम्पियन बनी। कावेरी हाउस टीम के आलराउंडर खिलाडी रूद्र प्रताप सिंह को तीन विकेट लेने ओर 19 रन बनाने पर मैन आफ दा मैच दिया गया। चैम्पियन बनी दोनों टीमों को एकेडमी के प्रबंधक अकील अहमद ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।