Motihari Postal Development Officer Mo Shahid Iqbal Transferred to Delhi Directorate मो. शाहिद इकबाल की डाक निदेशालय, नई दल्लिी में हुई प्रतिनियुक्ति, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMotihari Postal Development Officer Mo Shahid Iqbal Transferred to Delhi Directorate

मो. शाहिद इकबाल की डाक निदेशालय, नई दल्लिी में हुई प्रतिनियुक्ति

मोतीहारी के विकास पदाधिकारी मो. शाहिद इकबाल की नई दिल्ली के डाक निदेशालय में प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने पिछले दो वर्षों में मोतिहारी डाक प्रमंडल को नई पहचान दी और 102 करोड़ का डाक जीवन बीमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 7 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
मो. शाहिद इकबाल की डाक निदेशालय, नई दल्लिी में हुई प्रतिनियुक्ति

मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। चंपारण डाक प्रमंडल, मोतिहारी के विकास पदाधिकारी मो. शाहिद इकबाल की प्रतिनियुक्ति डाक निदेशालय नई दल्लिी में की गई है। निदेशालय ने उन्हें 15 दिनों के अंदर विरमित करने का आदेश सर्किल कार्यालय, पटना को दिया है। डीओ शाहिद इकबाल ने पिछले दो वर्षों में अपनी मेहनत से मोतिहारी डाक प्रमंडल को नई पहचान दिलाई है। एक पखवाड़े में 102 करोड़ का डाक जीवन बीमा व्यवसाय कर बिहार डाक परिमंडल में कीर्तिमान स्थापित किया है। साथ ही पिछले वत्तिीय वर्ष 2024-25 में चंपारण डाक प्रमंडल को राज्य में प्रथम स्थान दिलाया। मो इकबाल का तबादला वर्ष 2017 में डाक अधीक्षक कार्यालय, मोतिहारी में बतौर कार्यवाहक डाक निरीक्षक (लोक शिकायत) के पद पर हुआ और 2023 से विकास पदाधिकारी के पद पर योगदान दिए।

डाक निदेशालय नई दल्लिी में प्रतिनियुक्ति की खबर से डाक कर्मियों में खुशी है। डाक अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदत्यि समेत अन्य कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। डाक निरीक्षक पंकज कुमार पंकज, कमलेश प्रसाद साह, आशीष भारद्वाज, संतोष कुमार उरांव, कमलेश कल्याण, उप डाकपाल अजय कुमार दुबे, कार्यालय सहायक संजीव कुमार ओझा, अनमोल कुमार, स्मिता गुप्ता, कुमार विभोर, प्रियभूषण कुमार, अमित पांडेय, पूनम कुमारी, नवीन कुशवाहा आदि ने उन्हें बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।